News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

प्रयागराज: डॉक्टर की गैरमौजूदगी में मरीज की हुई मौत, वार्डबॉय ने किया इलाज

प्रयागराज: डॉक्टर की गैरमौजूदगी में मरीज की हुई मौत, वार्डबॉय ने किया इलाज

प्रयागराज के निजी अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने चिकित्सा लापरवाही और डॉक्टर पर 4 लाख वसूलने का आरोप लगाया है।

प्रयागराज: 23 अक्टूबर दीपावली के दौरान जार्जटाउन के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत ने चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्राम चंद्रापुर, थाना फाफामऊ निवासी शंकर शरण त्रिपाठी की पत्नी नीलम त्रिपाठी, उम्र 45 वर्ष, पाइल्स की समस्या से पीड़ित थीं। 10 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन आरोप है कि अस्पताल संचालक डॉ. ज्योति भूषण न तो स्वयं मरीज का इलाज किया और न ही किसी योग्य डॉक्टर को उपलब्ध कराया। इस दौरान मरीज और परिजनों से नौ दिन में लगभग चार लाख रुपये वसूले गए।

शिकायतकर्ता ने बताया कि दीपावली की छुट्टियों के कारण अस्पताल में डॉक्टर और योग्य स्टाफ अनुपस्थित थे। मरीजों की देखभाल केवल वार्डबॉय और स्वीपर द्वारा की जा रही थी। इस दौरान डॉ. भूषण न तो मरीज की स्थिति पर नजर रखते थे और न ही किसी बड़े अस्पताल में रेफर करने की सलाह दी। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत लगातार बिगड़ती रही, लेकिन डॉक्टर देखने तक नहीं आए। मरीज की मौत 19 अक्टूबर की रात हुई, मगर अस्पताल ने परिजनों से इसे छिपाया और बताया कि मरीज वेंटिलेटर पर है।

परिजन का आरोप है कि डॉक्टर ने पहले पाइल्स का ऑपरेशन बताया, लेकिन बाद में कहा कि ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया। समय रहते सही इलाज या रेफर करने से शायद मरीज की जान बच सकती थी। अस्पताल ने धमकाकर चार लाख रुपये वसूले, लेकिन जीवन रक्षक प्रयास नहीं किए। इस घटना ने अस्पताल की नैतिक जिम्मेदारी और स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जार्जटाउन पुलिस ने तहरीर के आधार पर डॉ. ज्योति भूषण और संबंधित वार्डबॉय के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिले में इस मामले ने अस्पतालों में मरीज सुरक्षा और जवाबदेही की अहमियत को उजागर कर दिया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS