प्रयागराज: 23 अक्टूबर दीपावली के दौरान जार्जटाउन के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत ने चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्राम चंद्रापुर, थाना फाफामऊ निवासी शंकर शरण त्रिपाठी की पत्नी नीलम त्रिपाठी, उम्र 45 वर्ष, पाइल्स की समस्या से पीड़ित थीं। 10 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन आरोप है कि अस्पताल संचालक डॉ. ज्योति भूषण न तो स्वयं मरीज का इलाज किया और न ही किसी योग्य डॉक्टर को उपलब्ध कराया। इस दौरान मरीज और परिजनों से नौ दिन में लगभग चार लाख रुपये वसूले गए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि दीपावली की छुट्टियों के कारण अस्पताल में डॉक्टर और योग्य स्टाफ अनुपस्थित थे। मरीजों की देखभाल केवल वार्डबॉय और स्वीपर द्वारा की जा रही थी। इस दौरान डॉ. भूषण न तो मरीज की स्थिति पर नजर रखते थे और न ही किसी बड़े अस्पताल में रेफर करने की सलाह दी। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत लगातार बिगड़ती रही, लेकिन डॉक्टर देखने तक नहीं आए। मरीज की मौत 19 अक्टूबर की रात हुई, मगर अस्पताल ने परिजनों से इसे छिपाया और बताया कि मरीज वेंटिलेटर पर है।
परिजन का आरोप है कि डॉक्टर ने पहले पाइल्स का ऑपरेशन बताया, लेकिन बाद में कहा कि ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया। समय रहते सही इलाज या रेफर करने से शायद मरीज की जान बच सकती थी। अस्पताल ने धमकाकर चार लाख रुपये वसूले, लेकिन जीवन रक्षक प्रयास नहीं किए। इस घटना ने अस्पताल की नैतिक जिम्मेदारी और स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जार्जटाउन पुलिस ने तहरीर के आधार पर डॉ. ज्योति भूषण और संबंधित वार्डबॉय के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिले में इस मामले ने अस्पतालों में मरीज सुरक्षा और जवाबदेही की अहमियत को उजागर कर दिया है।
प्रयागराज: डॉक्टर की गैरमौजूदगी में मरीज की हुई मौत, वार्डबॉय ने किया इलाज

प्रयागराज के निजी अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने चिकित्सा लापरवाही और डॉक्टर पर 4 लाख वसूलने का आरोप लगाया है।
Category: uttar pradesh prayagraj medical negligence
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
