प्रयागराज: 23 अक्टूबर धूमनगंज क्षेत्र के नीमसराय गांव निवासी रोडवेज ड्राइवर रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू की शुक्रवार को मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब रावेंद्र पेट्रोल भरवाने के लिए गाड़ी लेकर निकले थे और वापस न लौटने पर परिजन उन्हें खोजने गए। पास के पंप पर विवाद हुआ और बाद में उन्हें गंभीर हालात में पाया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ लिखा है कि सिर के पीछे ईंट लगने से ब्रेन हेमरेज हुआ था, यही चोट उनकी मौत का प्रमुख कारण बनी।
पुलिस और जांच अधिकारी अब इस मामले को रहस्यमय मान रहे हैं क्योंकि सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्य यह संकेत दे रहे हैं कि यह मात्र अचानक उभर गया विवाद नहीं था। रावेंद्र के भाई ने डेढ़ महीने पहले टीपीनगर चौकी में उन लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी जिनके नाम अब आरोपियों में शामिल हैं, जिससे पुराना विवाद होने का तथ्य सामने आता है। दूसरी ओर जांच में यह भी पता चला है कि जिन सात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वे मरियाडीह इलाके के निवासीय हैं, जिसे स्थानीय माफिया अतीक अहमद का इलाका माना जाता है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर चार IPS और चार CO की निगरानी में आठ थानों की फोर्स लेकर मरियाडीह में छापे मारे, लेकिन आरोपियों के स्थान पर केवल उनके परिवार के सदस्य मिले और आरोपित फरार थे।
घटनास्थल और गांव में मातम पसरा हुआ है। रावेंद्र की पत्नी निशा देवी और उनके दो बच्चे रिया और सोनू बेसहारा हो गए हैं। घर में मौजूद परिजन और रिश्तेदार बार-बार रोते रहे। बहनों ने कहा कि भाईदूज से मात्र दो दिन पहले रावेंद्र को हत्यारों ने छीन लिया, और वे उस दिन का इंतजार कर रहे थे जब वे भाई को तिलक लगा पातीं। भाई राजन ने पोस्टमॉर्टम हाउस पर कहा कि वे हंगामा नहीं चाहते पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अगर आवश्यक हुआ तो उनके घरों पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग करते हैं। परिवार ने सरकार और पुलिस से मृतक परिवार के लिए संवैधानिक मदद, नौकरी या अन्य आर्थिक सहायतार्थ कदम उठाने की भी मांग की है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज, मिलने वाले साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने भी घटना की नजदीकी निगरानी के निर्देश दिए हैं। स्थानीय सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों की नजर अब इस पर है कि आरोपियों की गिरफ्तारी और आरोपितों के खिलाफ शीघ्र न्याय सुनिश्चित किया जाए ताकि परिवार को न्याय और सुरक्षा का भरोसा मिल सके।
प्रयागराज: सिर पर ईंट मारने से रोडवेज ड्राइवर की मौत, पुरानी रंजिश का शक

प्रयागराज में रोडवेज ड्राइवर रावेंद्र की सिर पर ईंट लगने से ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई है, पुलिस पुरानी रंजिश में माफिया अतीक अहमद के इलाके में आरोपियों की तलाश कर रही है।
Category: uttar pradesh prayagraj crime
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
