News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

प्रयागराज में प्रेमिका ने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, सर्जरी से बची जान

प्रयागराज में प्रेमिका ने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, सर्जरी से बची जान

प्रयागराज में 28 वर्षीय शादीशुदा प्रेमिका ने 19 वर्षीय प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर दांतों से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई, सर्जरी से बची जान।

प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के मलखानपुर गांव में बुधवार आधी रात एक 28 वर्षीय शादीशुदा महिला ने अपने 19 वर्षीय प्रेमी पर बर्बर हमला किया। महिला ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर दांतों से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई। घटना के समय युवक प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था।

जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच रात दो बजे किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में महिला ने युवक पर हमला कर दिया। दर्द से तड़पता युवक घर लौट आया, लेकिन प्रारंभ में उसने परिजनों को इस बात की सूचना नहीं दी। सुबह स्थिति गंभीर होने पर परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए। वहां की टीम ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे स्व रूपरानी नेहरू चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया।

गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे युवक को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने आपातकालीन सर्जरी कर उसकी जान बचाई। यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शिरीश मिश्रा ने बताया कि युवक के प्राइवेट पार्ट पर कई नसें कट गई थीं और चोट गंभीर थी। सर्जरी लगभग डेढ़ घंटे चली और युवक की जान खतरे से बाहर आ गई है। उन्होंने बताया कि युवक को पूरी तरह से ठीक होने में छह से आठ महीने का समय लग सकता है। फिलहाल उसे गहन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

डॉक्टरों ने बताया कि जब युवक होश में आया, तो उसने शुरू में घटना की जानकारी छिपाने की कोशिश की। बाद में सच्चाई सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने मऊआइमा थाने को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस और चिकित्सकों के अनुसार, घटना की पृष्ठभूमि प्रेम प्रसंग और विवाद है, और दोनों के घर आपस में लगभग 100 मीटर की दूरी पर हैं।

पुलिस अब मामले की तफतीश कर रही है और घटना में शामिल महिला और आसपास के परिस्थितियों का पता लगा रही है। अस्पताल प्रशासन ने भी कहा कि युवक को पूरी तरह से ठीक होने तक गहन देखभाल की आवश्यकता है।

घटना ने समाज में युवा संबंधों और विवादों के परिणामों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी हिंसात्मक घटना में तुरंत कानूनी कार्रवाई और चिकित्सकीय मदद आवश्यक है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS