News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

प्रयागराज में साइबर ठगी: पुलिस अधिकारी बनकर ओटीपी पूछकर खाते से निकाले 50 हजार, महोबा की युवती बनी शिकार

प्रयागराज में साइबर ठगी: पुलिस अधिकारी बनकर ओटीपी पूछकर खाते से निकाले 50 हजार, महोबा की युवती बनी शिकार

प्रयागराज में महोबा की एक युवती साइबर ठगी का शिकार हुई, अज्ञात जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर 50 हजार रुपये ठगे।

प्रयागराज: महोबा की एक युवती साइबर ठगी का शिकार हो गई। आरोप है कि अज्ञात जालसाजों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी दी और ओटीपी लेकर युवती के बैंक खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़िता ने इस मामले में कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

महोबा की अजनार के बड़ोखेरा निवासी रोशनी ने बताया कि उनका बचत खाता प्रयागराज के मेडिकल चौराहा स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में है। वह गूगल पे ऐप के माध्यम से खाते का इस्तेमाल करती थीं। 28 अक्टूबर को उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि उनका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर है। डर के कारण रोशनी ने कॉल नहीं काटा।

इसके बाद आरोपी ने एक लिंक भेजा और ओटीपी पूछ लिया। ओटीपी साझा करने के तुरंत बाद खाते से दो बार में कुल 50 हजार रुपये कट गए। जांच में पता चला कि यह राशि किसी पंकज गुप्ता के नाम पर यूपीआई ट्रांसफर की गई। पीड़िता ने पुलिस को पूरी जानकारी दी और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

कैंट थाने के अधिकारी ने बताया कि मामला गंभीर है और साइबर ठगी करने वाले अज्ञात जालसाजों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सभी तकनीकी साधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस लोगों को सतर्क रहने और किसी भी अनजान नंबर या लिंक के माध्यम से ओटीपी साझा न करने की सलाह दे रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS