News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

प्रयागराज में ससुराल में युवक की संदिग्ध मौत, धान के खेत में मिला शव

प्रयागराज में ससुराल में युवक की संदिग्ध मौत, धान के खेत में मिला शव

प्रयागराज के अगुवईया गांव में ससुराल आए युवक का धान के खेत में अर्धनग्न शव मिला, पुलिस हत्या की आशंका पर जांच कर रही है।

प्रयागराज: कौंधियारा थाना क्षेत्र के अगुवईया गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव धान के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान धूरपुर थाना क्षेत्र के शुक्खू का पुरा निवासी रवि कुमार बिंद (28) पुत्र मुन्नू लाल बिंद के रूप में की गई है। रवि पिछले कुछ दिनों से अपनी ससुराल अगुवईया गांव में रह रहा था।

जानकारी के अनुसार, रवि का विवाह आठ वर्ष पूर्व अगुवईया गांव की निवासी प्रतिमा बिंद से हुआ था। दोनों के तीन छोटे बच्चे हैं – रिया, रमन और अमन। बताया जा रहा है कि रवि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में लोहे की फैक्ट्री में ठेकेदारी का काम करता था और हाल ही में मजदूरों की तलाश में प्रयागराज आया था। इसी दौरान वह अपनी ससुराल में ठहरा हुआ था।

परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात रवि किसी काम से खेत की ओर गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने ससुराल के पीछे लगभग सौ मीटर दूर धान के खेत में उसका अर्धनग्न शव देखा। शव देखने के बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि शव पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान, थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने साक्ष्य एकत्र किए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं और हर पहलू को खंगालने की बात कही है।

मृतक के भाई अशोक बिंद ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि परिवारिक विवाद के बाद ही रवि की हत्या की गई है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

एसीपी अब्दुस सलाम खान ने बताया कि मामला संदिग्ध है और पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है, और पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए चौकसी बढ़ा दी है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS