News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

प्रयागराज: ससुराल गए युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

प्रयागराज: ससुराल गए युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

प्रयागराज के कौंधियारा में युवक का शव मिला, पत्नी ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

प्रयागरा: कौंधियारा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रवि कुमार बिंद के रूप में हुई है, जो पंवर सुक्खू का पूरा निवासी और मुन्नू लाल बिंद का पुत्र था। रवि का शव शुक्रवार को लावारिस हालत में मिला, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मृतक की पत्नी प्रतिमा बिंद ने आरोप लगाया है कि उसके पति की हत्या ससुराल पक्ष के लोगों ने की है। बताया गया कि रवि कुछ दिनों पहले अपनी ससुराल, अंगुवइया गांव गया था, जो कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वहीं उसकी मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

रवि की शादी आठ साल पहले जमुना प्रसाद बिंद की बेटी प्रतिमा बिंद से हुई थी। दंपति के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें छह वर्षीय रिया, तीन वर्षीय रमन और एक वर्षीय अमन शामिल हैं। परिवार के अनुसार, रवि और उसकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसकी जानकारी कुछ रिश्तेदारों को थी।

घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। भीड़ के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर कौंधियारा थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है और मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और पुलिस से शीघ्र जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS