भदोही: गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के थानीपुर गांव में शुक्रवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। बताया जा रहा है कि मात्र 19 वर्ष की एक गर्भवती युवती ने 7 माह के भ्रूण को खेत में जन्म देने के बाद उसे वहीं छोड़ दिया और दूसरी महिला के साथ मौके से फरार हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि नवजात के सिर पर पास में पड़े मिट्टी के बड़े ढेले से वार किया गया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि घटना सिर्फ परित्याग तक सीमित नहीं रही बल्कि उसे समाप्त करने का प्रयास भी किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर एक ई-रिक्शा ज्ञानपुर से गोपीगंज की ओर जा रहा था। उसी दौरान थानीपुर के पास उस पर सवार स्कूल ड्रेस पहने एक युवती लघुशंका के बहाने उतरी। उसके साथ एक अन्य महिला भी उतरी थी। दोनों पास के एक मकान के पीछे गईं और कुछ देर बाद वापस लौटकर रिक्शा में बैठ गोपीगंज की ओर रवाना हो गईं। ग्रामीणों ने बताया कि युवती की शारीरिक स्थिति देखकर साफ प्रतीत हो रहा था कि वह छह से सात माह की गर्भवती थी।
घटना की जानकारी तब हुई जब कुछ देर बाद एक ग्रामीण शौच के लिए उसी खेत की ओर गया। वहां उसने खून से लथपथ भ्रूण को पड़ा देखा और तत्काल शोर मचाया। देखते ही देखते आसपास के लोग जुट गए और पूरे क्षेत्र में हंगामा मच गया। मौके पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि बच्चा कुछ ही देर पहले जन्मा होगा। वहीं पास में पड़े मिट्टी के ढेले से उसके सिर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे।
सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और अन्य आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया। पुलिस अब ई-रिक्शा में सवार हुई युवती और उसके साथ आई महिला की तलाश में जुटी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि दोनों की पहचान की जा सके।
स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए कहा कि यह केवल कानून का ही नहीं, बल्कि इंसानियत का भी गंभीर उल्लंघन है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाओं पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी अमानवीय हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।
फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपित युवती व उसकी साथी महिला की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। यह घटना एक बार फिर समाज को यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि आधुनिक दौर में भी बेटियों को इस तरह से दरिंदगी का शिकार क्यों होना पड़ रहा है और मासूम जन्म लेने से पहले ही क्यों मौत के हवाले कर दिए जाते हैं।
भदोही: 19 वर्षीय गर्भवती युवती खेत में भ्रूण को जन्म देकर हुई फरार, मानवता शर्मसार

भदोही में 19 वर्षीय गर्भवती युवती ने खेत में छह माह के भ्रूण को जन्म देकर छोड़ा, जिस पर हमले का संदेह है।
Category: uttar pradesh bhadohi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
