लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की मौत ने पूरे मामले को गंभीर मोड़ दे दिया है. मृतका की पहचान डॉ रुचि वर्मा के रूप में हुई है, जिनकी शादी 2015 में अमिय कुमार सिंह से हुई थी. अमिय अयोध्या में विद्युत वितरण विभाग में अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. करीब 22 दिन तक चले इलाज के बाद 22 अक्टूबर 2025 को रुचि ने मेदांता अस्पताल में दम तोड़ दिया. उनके पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की मौत सामान्य नहीं बल्कि प्रताड़ना और जहर देने का परिणाम है.
मृतका के पिता रायबरेली निवासी डॉ आशा शंकर वर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी बेटी पिछले तीन साल से गोमतीनगर विस्तार के रोहिणी अपार्टमेंट में अपनी बेटी आकृति के साथ किराए पर रह रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान उसका पति उसे लगातार परेशान करता था और उसके किसी अन्य महिला से संबंध होने की जानकारी परिवार को मिली थी. पिता का कहना है कि इस कारण घर का माहौल तनावपूर्ण रहता था और रुचि मानसिक रूप से दबाव में रहती थी.
24 अप्रैल 2025 को डॉ शैलेंद्र जैन द्वारा किए गए अल्ट्रासाउंड के जरिए यह पुष्टि हुई कि रुचि गर्भवती है. उन्होंने यह रिपोर्ट 26 सितंबर की सुबह अपने पिता को भेजी थी. इसी रिपोर्ट भेजने के लगभग दस मिनट बाद उनकी बेटी आकृति ने फोन कर बताया कि उसकी मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. पास पड़ोस के लोगों की मदद से रुचि को तत्काल आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां आईसीयू उपलब्ध न होने के कारण उन्हें पहले हेल्थ सिटी अस्पताल और फिर हालत बिगड़ने पर 28 सितंबर को मेदांता अस्पताल ले जाया गया.
मेदांता के डॉक्टरों ने सर्जरी के दौरान यह स्पष्ट किया कि पेट के भीतर जो गंभीर क्षति हुई है वह एसिड के कारण नहीं बल्कि किसी प्रकार के जहर के प्रभाव से हुई है. स्थिति लगातार बिगड़ती रही और उनकी हालत संकटपूर्ण होती चली गई. बाद में उन्हें संजय गांधी पीजीआई के CCMICU में रेफर किया गया, जहां लगभग 22 दिन तक इलाज चला, लेकिन 22 अक्टूबर की शाम छह बजे उन्होंने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने रुचि के पति अमिय पर मानसिक प्रताड़ना, घरेलू हिंसा और दूसरी महिला से संबंध रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यह मौत अचानक नहीं बल्कि योजनाबद्ध तरीके से की गई है. परिवार का आरोप है कि गर्भवती होने के बाद से रुचि की तबीयत लगातार खराब रहती थी और दोबारा मिलने वाली अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के कुछ ही मिनट बाद उसकी हालत का अचानक बिगड़ना कई सवाल खड़े करता है.
इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अस्पताल के मेडिकल दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है.
लखनऊ: गोमतीनगर में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, पिता ने जहर देने का आरोप लगाया

लखनऊ के गोमतीनगर में गर्भवती डॉ. रुचि वर्मा की मौत पर पिता ने प्रताड़ना और जहर देने का आरोप लगाया है, पुलिस जांच जारी है।
Category: uttar pradesh lucknow crime
LATEST NEWS
-
भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक 52वां शतक
भारत ने रांची वनडे में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से मात दी, विराट कोहली ने जड़कर इतिहास रचा अपना 52वां शतक।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Nov 2025, 10:13 PM
-
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख किया, सांस्कृतिक एकता को रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख कर उत्तर-दक्षिण सांस्कृतिक एकता को विशेष रूप से रेखांकित किया।
BY : Shriti Chatterjee | 30 Nov 2025, 12:47 PM
-
काशी में इंसानियत की मिसाल, श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा कुत्तों का सहारा
वाराणसी का श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा, घायल व उपेक्षित कुत्तों को आधुनिक सुविधाओं संग मानवीय देखभाल प्रदान कर रहा है।
BY : Palak Yadav | 30 Nov 2025, 12:52 PM
-
वाराणसी: अतिक्रमण से जूझ रही यातायात व्यवस्था, लाखों लोग प्रतिदिन जाम से परेशान
वाराणसी में अवैध अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था लगातार बाधित हो रही है, जिससे लाखों शहरवासी रोजाना जाम से जूझते हैं।
BY : Shriti Chatterjee | 30 Nov 2025, 12:30 PM
-
काशी तमिल संगमम 4.0: बीएचयू में रन फॉर केटीएस मैराथन, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा
बीएचयू परिसर में काशी तमिल संगमम 4.0 के तहत रन फॉर केटीएस मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
BY : Palak Yadav | 30 Nov 2025, 12:36 PM
