नई दिल्ली: भारत का दूसरा सबसे बड़ा फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट और देश में खेलों के प्रति जुनून जगाने वाला प्रो कबड्डी लीग (PKL) आज से शुरू हो रहा है। खास बात यह है कि 12वें सीजन का आगाज़ नेशनल स्पोर्ट्स डे पर हो रहा है। यह दिन खेल प्रेमियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन भारत के महान हॉकी खिलाड़ी और 'हॉकी के जादूगर' कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था। उनके योगदान को सम्मान देने के लिए भारत सरकार ने उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस घोषित किया है। ऐसे अवसर पर PKL की शुरुआत होना खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए खास मायने रखता है।
प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। तब टूर्नामेंट में सिर्फ 8 टीमें हिस्सा ले रही थीं। पहले ही सीजन से इस लीग ने दर्शकों का दिल जीत लिया और देखते ही देखते यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा फ्रेंचाइजी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट बन गया। आज इसकी लोकप्रियता किसी क्रिकेट लीग से कम नहीं है। अब अपने 12वें सीजन में लीग में 12 टीमें मैदान में उतरेंगी। लीग का प्रतिस्पर्धात्मक स्तर इतना ऊँचा है कि अब तक खेले गए 11 सीजन में 8 अलग-अलग टीमों ने खिताब जीता है। केवल 2 टीमें ही ऐसी हैं जिन्होंने एक से ज्यादा बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है, जिससे यह साबित होता है कि हर सीजन में नया इतिहास बनने की संभावना रहती है।
सीजन-12 की शुरुआत आज यानी 29 अगस्त 2025 की रात 8 बजे से होगी। पहला मुकाबला तमिल थलाईवाज और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में होगा। वहीं, ओपनिंग डे का दूसरा मुकाबला रात 9 बजे से बेंगलुरु बुल्स और पुणेरी पल्टन के बीच खेला जाएगा। शुरुआती दिन से ही रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिससे टूर्नामेंट का माहौल और भी गर्म हो जाएगा।
टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज को चार वेन्यू पर आयोजित किया जा रहा है।
1.विशाखापट्टनम (29 अगस्त से 11 सितंबर)- यहां कुल 28 मुकाबले खेले जाएंगे।
2.जयपुर (12 से 27 सितंबर)- पिंक सिटी कबड्डी के रंग में रंगी दिखेगी और इस दौरान 24 मैच होंगे।
3.चेन्नई (29 सितंबर से 10 अक्टूबर)- इस चरण में भी 24 मुकाबले होंगे, जहां स्थानीय टीम तमिल थलाईवाज को अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलेगा।
4.दिल्ली (11 से 23 अक्टूबर)- ग्रुप स्टेज का अंतिम चरण दिल्ली में खेला जाएगा। यहां 32 मुकाबले होंगे और इसी के साथ ग्रुप स्टेज की समाप्ति होगी।
प्लेऑफ स्टेज के वेन्यू का अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि सभी नॉकआउट मैच एक ही स्थान पर कराए जाएंगे। प्लेऑफ में कुल 8 टीमें जगह बनाएंगी और इनके बीच 9 मुकाबले होंगे। दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार फाइनल का है, जो 26 अक्टूबर, रविवार को खेला जाएगा। यही दिन तय करेगा कि सीजन-12 का नया चैंपियन कौन बनेगा और कौन सी टीम इतिहास रचेगी।
पिछले एक दशक में प्रो कबड्डी लीग ने न केवल कबड्डी की लोकप्रियता को नई ऊँचाई दी है, बल्कि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी दिलाई है। ग्रामीण खेल समझी जाने वाली कबड्डी अब करोड़ों दर्शकों तक पहुँच चुकी है और खिलाड़ियों को वैश्विक पहचान दिला रही है। इस मंच से कई युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम तक पहुँचे हैं और भारत को एशियाई खेलों व विश्व कप में गौरव दिलाया है।
नेशनल स्पोर्ट्स डे पर प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का शानदार आगाज, 12 टीमें तैयार

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के साथ प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का आगाज, दर्शकों में उत्साह।
Category: india sports kabaddi league
LATEST NEWS
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
