News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर की राधा और अंजलि ने मुख्य सेविका परीक्षा में पाई सफलता, सृजन क्लासेस और नगर का बढ़ाया मान

वाराणसी: रामनगर की राधा और अंजलि ने मुख्य सेविका परीक्षा में पाई सफलता, सृजन क्लासेस और नगर का बढ़ाया मान

रामनगर की राधा और अंजलि ने UPSSSC मुख्य सेविका परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार और सृजन क्लासेस का मान बढ़ाया।

वाराणसी: रामनगर/मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन जब एक साथ मिलते हैं तो सफलता निश्चित हो जाती है। इसका जीता-जागता उदाहरण प्रस्तुत किया है, रामनगर की दो होनहार बालिकाओं राधा और अंजलि ने, जिन्होंने उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की मुख्य सेविका परीक्षा में सफलता प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे रामनगर और खासकर अपने शिक्षण संस्थान सृजन क्लासेस का भी मान बढ़ाया।

वाराणसी के रामनगर कस्बे में रहने वाली राधा और अंजलि दोनों बेहद ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों के बावजूद इन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत को ही अपनी ताकत बनाया। सृजन क्लासेस, जो रामनगर थाने के पास स्थित है, से पढ़ाई करते हुए इन दोनों ने अपनी पढ़ाई को सही दिशा दी। संस्थान के प्रबंधक और मार्गदर्शक सृजन श्रीवास्तव ने बताया कि राधा और अंजलि की लगन और अनुशासन ही उनकी सफलता की असली कुंजी रही।

हमारे संवाददाता से बात करते हुए सृजन क्लासेज के संस्थापक सृजन श्रीवास्तव ने बताया, कि "यह दोनों छात्राएं बहुत ही साधारण परिवार से आती हैं। लेकिन इन्होंने अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से यह साबित कर दिया कि सपनों को पूरा करने के लिए सिर्फ हौसला चाहिए। आज ये न केवल सृजन क्लासेस का बल्कि पूरे रामनगर का नाम रोशन कर रही हैं। यह हमारी कोचिंग के सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।"

अपनी सफलता को लेकर राधा ने कहा, "मेरी इस सफलता के पीछे मेरे माता-पिता का आशीर्वाद, गुरुजनों का मार्गदर्शन और अपनी खुद की कड़ी मेहनत है। सृजन सर ने हमेशा हमें सही दिशा दिखाई और कभी हार न मानने की सीख दी। जब भी मुझे थकान या निराशा महसूस होती, तब उनका उत्साहवर्धन ही मुझे आगे बढ़ने की ताकत देता था। यह सफलता मैं अपने गुरु और परिवार को समर्पित करती हूं।"

अंजलि ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया, कि "यह सफर आसान नहीं था। कई बार परिस्थितियां ऐसी आईं जब लगा कि शायद अब पढ़ाई जारी न रख पाऊं, लेकिन सृजन सर और परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया। उन्होंने कहा था कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती, और आज वह बात सच साबित हुई। यह उपलब्धि मेरे लिए ही नहीं, बल्कि पूरे रामनगर की लड़कियों के लिए संदेश है कि यदि हौसला है तो हर मंजिल हासिल की जा सकती है।"

राधा और अंजलि की इस सफलता की खबर जैसे ही सामने आई, सृजन क्लासेस और रामनगर में खुशी की लहर दौड़ गई। संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने दोनों को बधाइयां दीं और मिठाइयां बांटीं। गुरु सृजन श्रीवास्तव ने भी दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता आने वाले समय में और अधिक छात्र-छात्राओं को प्रेरित करेगी।

रामनगर के लोग गर्व से कह रहे हैं, कि राधा और अंजलि ने मेहनत और संघर्ष से यह सिद्ध कर दिया कि शिक्षा ही सबसे बड़ी शक्ति है। अब ये दोनों बालिकाएं मुख्य सेविका के रूप में नई जिम्मेदारियों को निभाने की तैयारी में जुटेंगी और समाज के विकास में अपनी भूमिका निभाएंगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS