News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर में मां अम्बे पूजा समिति की बैठक संपन्न, डिजिटल भुगतान को मिली मंजूरी

वाराणसी: रामनगर में मां अम्बे पूजा समिति की बैठक संपन्न, डिजिटल भुगतान को मिली मंजूरी

वाराणसी के रामनगर में मां अम्बे पूजा समिति ने 21वें वर्ष की पूजा की भव्य तैयारी हेतु बैठक की, डिजिटल भुगतान हेतु QR कोड लगाने का निर्णय।

वाराणसी: रामनगर में मां अम्बे पूजा समिति की प्रमुख बैठक रविवार को अशोक स्तंभ चौक पर संस्था के महामंत्री श्री यशपाल की अध्यक्षता में भव्य रूप से सम्पन्न हुई। यह बैठक इस वर्ष 21वें वर्ष में पूजा को और भी भव्य एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई। बैठक में समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे और इस बार की पूजा योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री मुकुंद लाल, दुर्गा प्रसाद कसेरा, अध्यक्ष श्री सत्येंद्र सिंह, उपाध्यक्ष श्री राहुल देव, तथा अन्य प्रमुख सदस्य जैसे चंदन सेठ, मुकेश कसेरा, आनंद नारायण, दीपक सेठ, रितेश पाल, कोषाध्यक्ष रमाशंकर, मंत्री रिंकू, सुरेश चौहान, सिद्धार्थ कसेरा, राजेश गुप्ता, आर्यन कसेरा और भैया लाल सोनकर उपस्थित थे। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बंधुओं ने मिलकर पूजा को इस वर्ष और अधिक संगठित और आधुनिक बनाने के लिए सुझाव और विचार साझा किए।

बैठक की सबसे महत्वपूर्ण घोषणा इस बार डिजिटल भुगतान प्रणाली को अपनाने की रही। समिति ने अपने पूजा पंडाल पर QR कोड लगाने का निर्णय लिया है, जिससे भक्तगण अपनी सुविधा अनुसार डिजिटल माध्यम से सहयोग राशि भेज सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य न केवल भक्तों की सुविधा बढ़ाना है, बल्कि ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन को भी सक्रिय रूप से बढ़ावा देना है। महामंत्री श्री यशपाल ने बताया कि इस वर्ष की पूजा में तकनीकी पहल और पारंपरिक भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पूजा की सभी तैयारियों में पारदर्शिता, सुरक्षा और भक्तों की सुविधा को सर्वोपरि रखा जाएगा। सभी सदस्यगण मिलकर पूजा पंडाल की सजावट, आयोजन प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक तैयारियों पर लगातार निगरानी रखेंगे। अध्यक्ष श्री सत्येंद्र सिंह ने कहा कि इस वर्ष की पूजा भव्य, सुव्यवस्थित और भक्तिपूर्ण होने के साथ-साथ डिजिटल नवाचार की मिसाल भी पेश करेगी।

समिति के संरक्षक श्री मुकुंद लाल ने कहा कि यह पहल न केवल धार्मिक आस्था को बढ़ाएगी बल्कि समाज में तकनीकी जागरूकता और डिजिटल लेन-देन की ओर भी लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी। सभी उपस्थित सदस्यगण इस निर्णय से पूर्णतः उत्साहित दिखे और उन्होंने इस वर्ष की पूजा को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया।

मां अम्बे पूजा समिति ने इस वर्ष की पूजा को आधुनिकता और परंपरा का अद्वितीय मिश्रण बनाते हुए, भक्तों के लिए यादगार और सुविधा जनक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS