News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर - तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार दंपती को मारी टक्कर, पत्नी की मौके पर मौत

वाराणसी: रामनगर - तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार दंपती को मारी टक्कर, पत्नी की मौके पर मौत

वाराणसी के रामनगर में मंगलवार शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई, पति घायल हुए।

वाराणसी: रामनगर/ मंगलवार की शाम रामनगर थाना क्षेत्र के ढुंढिराज पुलिया के पास एक हृदय-विदारक सड़क दुर्घटना ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया। एक दंपती की साइकिल में पीछे से टक्कर मारने वाले अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने न केवल एक महिला की जान ले ली, बल्कि एक परिवार को असमय ही पीड़ा और शोक के गहरे गर्त में ढकेल दिया। मृतका की पहचान 50 वर्षीय शन्नो देवी के रूप में हुई है, जबकि उनके पति दुलारे, उम्र लगभग 55 वर्ष, इस हादसे में घायल हो गए हैं।

रामनगर संवाददाता केशव ने बताया कि रामनगर के भीटी गांव निवासी दुलारे मंगलवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे अपनी पत्नी शन्नो को साइकिल पर बैठाकर इंडस्ट्रियल एरिया से अपने घर लौट रहे थे। मौसम सामान्य था और हाईवे पर हलचल भी साधारण थी। दुलारे जैसे ही अपनी साइकिल के साथ ढुंढिराज पुलिया के पास पहुंचे, अचानक पीछे से एक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने साइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी।

इस अप्रत्याशित टक्कर के बाद दंपती सड़क पर गिर पड़े। दुलारे के पास खुद को संभालने का समय तक नहीं मिला, और शन्नो देवी उस वाहन की चपेट में आ गईं। वाहन उन्हें रौंदता हुआ घटनास्थल से फरार हो गया। हादसा इतना भयानक था कि शन्नो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुलारे को हाथ-पैर में चोटें आईं, हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही भीटी पुलिस चौकी इंचार्ज आदित्य राय तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। घायल दुलारे को प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, वहीं शन्नो के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय का माहौल देखा गया। क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की कि ढुंढिराज पुलिया के पास हाईवे पर ट्रैफिक की निगरानी बढ़ाई जाए और गति सीमा पर सख्ती से अमल हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

दंपती की साधारण दिनचर्या एक ही पल में जीवन का सबसे कड़वा अनुभव बन गई। इस हादसे ने एक महिला की जान ले ली और एक वृद्ध व्यक्ति को अकेलेपन और दर्द की ऐसी राह पर छोड़ दिया जहां शब्द भी सांत्वना देने में असमर्थ हैं।

पुलिस फिलहाल वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि दोषी को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्त में लिया जा सके। स्थानीय प्रशासन ने मृतका के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

इस हृदय-विदारक हादसे ने एक बार फिर सड़कों पर सुरक्षित यातायात के सवाल को गंभीरता से उठाया है, और यह भी दर्शाया है कि एक क्षण की लापरवाही किसी का जीवन छीन सकती है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS