News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लाल किला विस्फोट मामले में नया खुलासा, आतंकी मुजम्मिल और डॉ शाहीन ने की थी शादी

लाल किला विस्फोट मामले में नया खुलासा, आतंकी मुजम्मिल और डॉ शाहीन ने की थी शादी

लाल किला विस्फोट मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकी मुजम्मिल और डॉ शाहीन केवल प्रेमी-प्रेमिका नहीं बल्कि पति-पत्नी हैं।

लाल किला विस्फोट मामले में नया खुलासा, आतंकी मुजम्मिल और डॉ शाहीन के रिश्ते पर सामने आई नई जानकारी

राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुए आतंकी विस्फोट की जांच आगे बढ़ने के साथ अब कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार आतंकी मुजम्मिल अहमद गनई को लेकर एक ऐसा सच सामने आया है जिसने जांच एजेंसियों का ध्यान फिर से इस पूरे नेटवर्क की ओर खींच लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डॉ शाहीन मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि उसकी पत्नी है। मुजम्मिल ने जांच के दौरान बताया कि दोनों ने सितंबर 2023 में अल फalah यूनिवर्सिटी के पास स्थित एक मस्जिद में निकाह किया था। उसने यह भी कहा कि शरिया कानून के अनुसार निकाह के समय दोनों परिवारों की सहमति से लगभग पांच से छह हजार रुपये मेहर तय किया गया था। यह जानकारी सामने आने के बाद जांच से जुड़ी एजेंसियों ने शादी से जुड़े तथ्यों और इनके संपर्क सूत्रों की भी पुष्टि शुरू कर दी है।

जांच में यह भी सामने आया है कि आतंकी गतिविधियों के इस नेटवर्क की जड़ें कई साल पहले जम्मू कश्मीर में फैली थीं। फरवरी 2022 में श्रीनगर में उमर और अदील के बीच पहली महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जहां दोनों पहले से एक दूसरे को पहचानते थे। बताया गया कि अदील, उमर का जूनियर रहा था। मुजम्मिल के बारे में यह भी पता चला कि वह डॉ शाहीन से प्रेम करता था और दोनों की मुलाकात अल फalah यूनिवर्सिटी में ही हुई थी जहां मुजम्मिल अपनी पढ़ाई के दौरान सक्रिय रहता था। इसके अलावा मुजम्मिल और मुफ्ती इरफान की पहली मुलाकात जम्मू कश्मीर में एक बुजुर्ग महिला के इलाज के दौरान एक घर पर हुई थी। जांचकर्ताओं के अनुसार मुफ्ती इरफान पहले से अंसार उल हिंद के आतंकी हाफिज त्रात्रे से जुड़ा था।

आगे की जांच में पता चला कि 2021 में हाफिज त्रात्रे के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद मुजम्मिल ने उसी वर्ष अंसार गजवत उल हिंद नामक आतंकी संगठन को ज्वॉइन कर लिया था। हालांकि यह संगठन 2022 तक आते आते लगभग निष्क्रिय हो गया। इसके बाद पांचों आरोपितों का पहला संगठित मिलन फरवरी 2022 में श्रीनगर में हुआ था जहां से इस पूरे मॉड्यूल का पहला चरण शुरू किया गया। जांच एजेंसियों का कहना है कि यह समूह विस्फोटक सामग्री तैयार कर चुका था और इसकी एक बड़ी खेप जम्मू कश्मीर भेजने की योजना बनाई जा रही थी ताकि वहां सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा सके। लेकिन इसके पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने उनमें से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हीं की गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस मुजम्मिल तक पहुंच सकी जिससे पूरा प्लान असफल हो गया।

इस मामले में गिरफ्तार किए गए डॉ मुजम्मिल ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां साझा की हैं। उसने स्वीकार किया कि अल फalah यूनिवर्सिटी को आधार बनाकर आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा रहा था और उसके सहयोगी इस योजना को पूरा करने में जुटे थे। उसके बयान के अनुसार अगर पुलिस वक्त रहते इस नेटवर्क तक न पहुंचती तो सुरक्षा बलों पर बड़े हमलों की साजिश को अंजाम दिया जा सकता था। फिलहाल जांच एजेंसियां पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़कर उसकी कार्यप्रणाली, आर्थिक मदद और संपर्कों की गहराई तक छानबीन कर रही हैं ताकि इस मॉड्यूल के बाकी सदस्यों का भी पता लगाया जा सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: delhi crime terrorism

News Report Youtube Channel

LATEST NEWS