चंदौली: पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बुधवार रात जंक्शन पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब 18.89 किलो वजनी चांदी के जेवरात बरामद किए। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को भी पकड़ा गया है, जो इन गहनों को वाराणसी से बक्सर (बिहार) ले जा रहे थे। जब्त किए गए गहनों की अनुमानित कीमत 10 लाख 95 हजार 562 रुपये आंकी गई है। बरामदगी की सूचना पर आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई अपने हाथ में ले ली।
घटना बुधवार रात करीब नौ बजे की है, जब प्लेटफॉर्म पर गश्त के दौरान आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम को दो संदिग्ध व्यक्ति फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ते हुए दिखाई दिए। दोनों के पास पिट्ठू बैग और झोला था, जिन्हें लेकर वे तेज़ी से आगे बढ़ रहे थे। टीम ने तत्काल उन्हें रोका और पूछताछ शुरू की। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के अनुसार, संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो बैग और झोले में चांदी के भारी मात्रा में जेवरात मिले। इसके बाद दोनों को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर विस्तृत पूछताछ की गई।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिलीप कुमार और चंदन कुमार वर्मा के रूप में हुई है, जो बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 16 ठाकुर सोनार की गली के निवासी हैं। तलाशी में कुल 19 पैकेट बरामद हुए, जिनमें पायल, बिछिया, अंगूठी जैसे चांदी के पारंपरिक आभूषण शामिल थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह जेवर वाराणसी से लेकर बक्सर जा रहे थे, लेकिन वे इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज या बिल प्रस्तुत नहीं कर सके।
गहनों के स्रोत और वैधता को लेकर संदेह गहराते ही आरपीएफ और जीआरपी की ओर से वाराणसी स्थित आयकर विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर सहायक आयकर निदेशक उत्सव पांडेय के नेतृत्व में अधिकारी राजेश कुमार, दीपक कुमार और गिरधर गोपाल की टीम मौके पर पहुंची। विभागीय टीम ने बरामद जेवरात की तौल कराई, जिसमें वजन 18.89 किलो पाया गया। टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर बरामद गहनों सहित आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें अपने साथ वाराणसी ले जाया।
अधिकारियों के अनुसार, बरामद जेवरात की कीमत करीब 10.95 लाख रुपये आंकी गई है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन गहनों का स्त्रोत क्या है और इन्हें किस उद्देश्य से एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाया जा रहा था। आयकर विभाग की टीम अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस पूरे मामले में कर चोरी, अवैध व्यापार या अन्य किसी आर्थिक अपराध की साजिश शामिल है।
स्थानीय स्तर पर जंक्शन पर इस प्रकार की बड़ी बरामदगी को रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की सतर्कता का नतीजा माना जा रहा है। निरीक्षक प्रदीप रावत ने बताया कि स्टेशन की सुरक्षा के मद्देनज़र ऐसे संयुक्त अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं और आने-जाने वाले यात्रियों तथा उनके सामानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश पहले से ही दिए गए हैं, और इस सफलता से आने वाले समय में ऐसे मामलों पर और प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा।
आयकर विभाग अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश में है कि जेवरात किसके हैं, कहां से खरीदे गए, और किनके कहने पर ये चांदी बिहार भेजी जा रही थी। जब तक आरोपियों की ओर से कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जाता, तब तक जेवरात को ज़ब्त कर विभागीय प्रक्रिया के अनुसार आगामी कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
चंदौली: मुगलसराय जंक्शन पर आरपीएफ-जीआरपी ने पकड़े 18 किलो चांदी के जेवरात, दो गिरफ्तार

चंदौली के मुगलसराय जंक्शन पर आरपीएफ-जीआरपी ने 18 किलो चांदी के जेवरात पकड़े, दो गिरफ्तार, आयकर विभाग जांच में जुटा।
Category: uttar pradesh chandauli crime
LATEST NEWS
-
यूपी सरकार ने जातिगत रैलियों पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध, एफआईआर में भी नहीं होगी जाति
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के निर्देश पर जातिगत रैलियों पर प्रतिबंध लगाया और अब पुलिस एफआईआर में जाति का उल्लेख नहीं होगा।
BY : Shriti Chatterjee | 22 Sep 2025, 03:58 PM
-
सोनभद्र: मुक्खाफाल पिकनिक स्थल पर दर्दनाक हादसा, नदी में बहे दो युवक लापता
सोनभद्र के मुक्खाफाल में पिकनिक मनाने गए चार युवक नदी में बहे, दो बाहर निकले जबकि राहुल और इंद्रजीत लापता, पुलिस तलाश में जुटी है।
BY : Shriti Chatterjee | 22 Sep 2025, 01:37 PM
-
वाराणसी: पुलिस-वकीलों के बीच सुलझा विवाद, कचहरी में लौटा सामान्य माहौल, वकील काम पर लौटे
वाराणसी में पुलिस और वकीलों के बीच चला आ रहा विवाद सुलझ गया है, प्रशासन ने वकीलों की पांच सूत्रीय मांगों पर सहमति जताई, जिससे कचहरी में सामान्य माहौल लौट आया।
BY : Garima Mishra | 22 Sep 2025, 01:39 PM
-
बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट में यात्री ने की हवा में कॉकपिट खोलने की कोशिश, अपहरण की आशंका से मचा हड़कंप
बेंगलुरु से वाराणसी आ रही फ्लाइट में एक यात्री ने हवा में कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, सीआईएसएफ कर रही पूछताछ।
BY : Shriti Chatterjee | 22 Sep 2025, 01:26 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव के कुड़ी गांव में बिजली के तार चोरी, विभाग पर लापरवाही का आरोप
वाराणसी के कुड़ी गांव में गिरे बिजली खंभों से अज्ञात चोरों ने तार चुराए, ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं।
BY : Shriti Chatterjee | 22 Sep 2025, 01:19 PM