News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

संभल में प्रेमी युगल ने रास्ते में खाया जहरीला पदार्थ, युवती की मौत युवक गंभीर हालत में

संभल में प्रेमी युगल ने रास्ते में खाया जहरीला पदार्थ, युवती की मौत युवक गंभीर हालत में

बदायूं से फरार प्रेमी युगल ने गाजियाबाद से लौटते समय संभल में खाया जहरीला पदार्थ, युवती की मौत हुई, युवक की हालत गंभीर है।

संभल जिले में एक दुखद घटना सामने आई है जहां बदायूं के इस्लामनगर क्षेत्र से फरार हुए प्रेमी युगल ने गाजियाबाद से लौटते समय रास्ते में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर दोनों को संभल के एक निजी अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई जबकि युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने स्वजन को सूचित किया और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार चंदौसी क्षेत्र के हनुमान गढ़ी की रहने वाली हाईस्कूल की छात्रा 28 नवंबर को इस्लामनगर क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी युवक के पास गई थी। बताया गया कि दोनों वहां से गाजियाबाद के लिए निकल गए थे। शुक्रवार की रात युवक अपनी प्रेमिका को लेकर बस के जरिये बबराला होते हुए बदायूं की ओर लौट रहा था। इसी दौरान हसनपुर के पास दोनों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सेवन के बाद तबीयत खराब होने पर दोनों ने फोन कर अपने स्वजन को इस स्थिति की जानकारी दी।

स्वजन सूचना मिलने पर तुरंत बबराला पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए इस्लामनगर ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में हालत और गंभीर हो गई तो उन्हें पहले बबराला और फिर बहजोई के एक निजी अस्पताल में दिखाया गया। बाद में उनकी स्थिति को देखते हुए शनिवार सुबह करीब छह बजे उन्हें संभल के चंदौसी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया जबकि युवक की स्थिति अब भी नाजुक बताई जा रही है।

अस्पताल प्रबंधन द्वारा सूचना देने पर क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदायूं के इस्लामनगर थाने को घटना की जानकारी भेजी। पुलिस ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव जाफरपुर निवासी अनमोल और रोबिन के खिलाफ पहले से प्राथमिकी दर्ज है। युवक बीए प्रथम वर्ष का छात्र बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की सभी परिस्थितियों की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS