News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर-समाजवादी पार्टी की पीडीए बैठक, सामाजिक न्याय और संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

वाराणसी: रामनगर-समाजवादी पार्टी की पीडीए बैठक, सामाजिक न्याय और संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

वाराणसी के रामनगर में सपा ने पीडीए बैठक की, 2027 चुनाव हेतु संगठन को मजबूत कर भाजपा पर साधा निशाना।

वाराणसी: रामनगर/समाजवादी पार्टी के बैनर तले रविवार को रामनगर क्षेत्र स्थित साईं उत्सव वाटिका (पुराना रामनगर) में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के सामाजिक न्याय आधारित एजेंडे को मजबूती प्रदान करना, संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करना और आगामी 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को नई दिशा देना रहा।

बैठक के दौरान वक्ताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, किसानों की समस्याओं और शिक्षा व्यवस्था की गिरती स्थिति पर गंभीर चिंता जताई। नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों ने आम जनता को हताश और निराश कर दिया है, वहीं समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है जो सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे की राह दिखा सकती है।

महानगर अध्यक्ष दिलीप दे दादा ने अपने संबोधन में कहा कि बूथ स्तर पर मजबूत संगठन ही 2027 के चुनाव में सफलता की कुंजी होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर समाजवादी विचारधारा का प्रचार करें और लोगों को पीडीए मॉडल से जोड़ें। वहीं, महानगर महासचिव योगेन्द्र यादव ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई ने युवा और किसानों की रीढ़ तोड़ दी है, ऐसे में समाजवादी पार्टी को उनकी आवाज बनना होगा।

बैठक में पूर्व महानगर महिला सभा अध्यक्ष आरती यादव ने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया और कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना कोई भी आंदोलन पूर्ण नहीं हो सकता।
पार्षद रामकुमार यादव ने संगठन को जमीनी स्तर तक ले जाने की रणनीति पर चर्चा की, जबकि रजत जी और अनिल साहू जी ने युवाओं और व्यापारियों को पार्टी से जोड़ने पर जोर दिया।

सपा जोनल प्रभारी विनोद यादव ने बैठक के समापन पर कहा कि यह सर्वसम्मति से तय किया गया है कि समाजवादी पार्टी के पीडीए मॉडल को गाँव-गाँव और मोहल्लों तक ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह केवल एक संगठनात्मक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि सामाजिक न्याय की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का अभियान है।

बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में सौरभ आनंद, कृष्मोहन यादव, विवेक जोशफ, राजू सोनकर, जितेन्द्र यादव, हसनैन अहमद, अशोक यादव, आशीष राय, उमेश सोनकर, अरविंद कुमार, जवाहर मौर्या, जहीरुल कमर खा, सुरेश यादव, बलराम यादव और मंगल मौर्या मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक प्रयासों के जरिए समाजवादी पार्टी को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

बैठक का वातावरण जोश और एकजुटता से भरा रहा। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और उत्साह के साथ यह संदेश दिया कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी ही जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। यह स्पष्ट हो गया कि पीडीए मॉडल को केंद्र में रखकर समाजवादी पार्टी 2027 की चुनावी जंग में पूरी तैयारी और मजबूती के साथ उतरने जा रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS