वाराणसी के कंसापुर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूजा के बाद कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर घोषित अवकाश को रद्द करने के फैसले की कड़ी निंदा की और विरोध प्रदर्शन भी किया।
पूजन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा हिंदू धर्म में ब्रह्मांड के दिव्य शिल्पकार माने जाते हैं। उन्होंने चारों युगों में नगरों, भवनों और दिव्य धामों का निर्माण किया था, जिनमें जगन्नाथपुरी के जगन्नाथ मंदिर की विशाल मूर्ति का निर्माण भी शामिल है। यादव ने कहा कि धर्म की बात करने वाली सरकार का यह निर्णय विडंबना है कि ऐसी महत्वपूर्ण तिथि पर होने वाले अवकाश को ही समाप्त कर दिया गया। उन्होंने इसे आस्था और परंपरा से जुड़ी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कदम बताया।
जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की जयंती केवल एक धार्मिक पर्व नहीं बल्कि श्रमिक, कारीगर और तकनीकी वर्ग से जुड़े लोगों का बड़ा उत्सव भी है। ऐसे में अवकाश रद्द करना इस समाज के योगदान को कमतर आंकने जैसा है। कार्यक्रम में मौजूद अन्य नेताओं ने भी कहा कि सरकार का यह निर्णय समाज के एक बड़े वर्ग के लिए निराशाजनक है।
पूजन और विरोध कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जयकारे लगाए और भगवान विश्वकर्मा से समाज और देश की समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही सरकार से अवकाश को बहाल करने की मांग उठाई।
इस अवसर पर जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति के अलावा आरिफ सिद्दीकी, कल्लन यादव, शैलेश सिंह मंटु, संतोष यादव, लालचंद बिंद, केशनारायण यादव, सूबेदार विश्वकर्मा, कंचन सोनकर, सुहेल अंसारी, आशीष विश्वकर्मा, दिलीप पासी, गुलाब पाल, डॉ. सूर्यमणि यादव, महेंद्र गोड, नरेंद्र यादव, सतलाल यादव, गामा प्रसाद यादव, अंकित पांडेय, मिल्लू यादव, मेवा पासी, शिवा यादव और रवि यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।
पूजा और विरोध कार्यक्रम का समापन भगवान विश्वकर्मा के जयकारों और अवकाश बहाल करने की मांग के साथ हुआ। पूरे परिसर में आस्था और विरोध का मिश्रित माहौल देखने को मिला।
वाराणसी: सपा ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा, सरकार का अवकाश रद्द करने पर विरोध

वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और सरकार द्वारा विश्वकर्मा जयंती अवकाश रद्द करने के फैसले का कड़ा विरोध किया।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
