लखनऊ: बाराबंकी के श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय में छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की गूंज राजधानी लखनऊ तक पहुंच गई। इस घटना के विरोध में समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया और राजभवन के सामने धरना देकर प्रदेश सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई।
प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर छात्र विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाने वाले छात्रों और युवाओं को बल प्रयोग के जरिए दबाना लोकतंत्र के खिलाफ है। राजभवन के सामने जमा भीड़ लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही थी।
हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया और कई कार्यकर्ताओं को मौके से हिरासत में ले लिया। उन्हें पुलिस की गाड़ियों में भरकर ईको गार्डेन भेजा गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी जारी रखी और कहा कि वे छात्रों के हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे।
गौरतलब है कि विवाद की जड़ श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय में एलएलबी की डिग्री की वैधता से जुड़ा मुद्दा है। इसी को लेकर सोमवार को छात्र और एबीवीपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे मामला तूल पकड़ गया। घटना की गूंज शासन स्तर तक पहुंची और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर नाराजगी जताई।
मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई। सीओ सिटी हर्षित चौहान को उनके पद से हटा दिया गया, जबकि शहर के आरके राणा और गदिया चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी अयोध्या मंडलायुक्त राजेश कुमार को सौंपी गई है। सूत्रों के अनुसार, मंडलायुक्त बुधवार शाम तक अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंप देंगे, जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई तय होगी।
बाराबंकी लाठीचार्ज पर गरमाई सियासत, सपा कार्यकर्ताओं ने राजभवन घेरकर किया प्रदर्शन

बाराबंकी में छात्र-एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में सपा ने लखनऊ राजभवन पर प्रदर्शन किया, कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए।
Category: uttar pradesh lucknow politics
LATEST NEWS
-
प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन: कल से जीएसटी बचत उत्सव की होगी शुरुआत, आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम
पीएम मोदी ने 'नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी' व 'बचत उत्सव' की घोषणा कर आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी पर जोर दिया, कहा- देश नए युग में बढ़ रहा है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 21 Sep 2025, 06:21 PM
-
सारनाथ को यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल करने की तैयारी अंतिम चरण में, 24 सितंबर को टीम करेगी निरीक्षण
भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ को यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, 24 सितंबर को यूनेस्को की टीम वाराणसी का दौरा करेगी।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 01:22 PM
-
वाराणसी: मुर्दहां बाजार में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
वाराणसी के मुर्दहां बाजार में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से तनाव, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 01:17 PM
-
ट्रांस-हिमालयी लोगों में प्रदूषण से लड़ने वाला जीन मिला, बीएचयू शोध में खुलासा
ट्रांस-हिमालय क्षेत्र के लोगों में इपीएचएक्स 1 जीन मिला, जो प्रदूषण व कैंसर से बचाता है लेकिन शराब की लत भी बढ़ाता है; बीएचयू ने किया शोध।
BY : Garima Mishra | 21 Sep 2025, 01:11 PM
-
वाराणसी: बेसिक शिक्षा की लापरवाही, बच्चों के खेल बजट में मात्र 28 पैसे प्रति छात्र
वाराणसी के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए वार्षिक खेल बजट मात्र 70 हजार रुपये, प्रति छात्र 28 पैसे से खेल विकास बाधित।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 01:02 PM