News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध, सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

वाराणसी: डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध, सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

वाराणसी में डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ सपा का जोरदार प्रदर्शन, मौलाना साजिद रशीदी की गिरफ्तारी की मांग।

वाराणसी: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर में जोरदार प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ता पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे और मौलाना साजिद रशीदी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह टिप्पणी न केवल सांसद के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है, बल्कि समूचे लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक सौहार्द्र पर भी कुठाराघात है।

दरअसल, ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने हाल ही में एक टेलीविजन डिबेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डिंपल यादव को लेकर विवादित और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनमानस में व्यापक रोष उत्पन्न हुआ है। इस टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा" के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता वाराणसी के कोतवाली थाने पहुंचे और मौलाना के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली में सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक को ज्ञापन सौंपते हुए सपा नेताओं ने कहा कि मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले इस बयान की जितनी निंदा की जाए, कम है। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां न केवल एक महिला सांसद की गरिमा के खिलाफ हैं, बल्कि इससे समाज में गलत संदेश भी जाता है। सपा कार्यकर्ताओं ने चेताया कि यदि समय रहते आरोपी मौलाना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए यथाशीघ्र आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि तहरीर का विधिक परीक्षण कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इस प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा" के अलावा अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष हैदर "गुड्डू", प्रदेश सचिव राजू यादव, मोहम्मद चाचा, रिजवान अंसारी, मौलाना फतेह आलम, लतीफ अहमद, मोईन अंसारी, पूर्व पार्षद शमीम अंसारी, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद फरहान, अब्दुला सऊद, ऐजाज अहमद, इकबाल अहमद, महफूज रहमान, ताजुददीन अंसारी सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में इस बयान की निंदा करते हुए उसे महिला अस्मिता और लोकतांत्रिक मर्यादा के विरुद्ध बताया।

पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि महिला सांसदों को लेकर इस तरह की सार्वजनिक टिप्पणियों को कतई सहन नहीं किया जाएगा। यह प्रदर्शन एक सामाजिक चेतना और लोकतांत्रिक गरिमा की रक्षा की दिशा में पार्टी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS