News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के विरोध में सपा का प्रदर्शन, सांसद गिरफ्तार

वाराणसी: दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के विरोध में सपा का प्रदर्शन, सांसद गिरफ्तार

वाराणसी में दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के विरोध में सपा का प्रदर्शन पुलिस ने रोका, सांसद समेत सौ से अधिक कार्यकर्ता कैंपस अरेस्ट हुए।

वाराणसी में दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण और निर्माण ध्वस्तीकरण को लेकर समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को खुला मोर्चा खोल दिया। सपा सांसद वीरेंद्र सिंह और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता दालमंडी व्यापारियों के समर्थन में निकलने वाले थे, लेकिन पुलिस ने सभी को रोक दिया। प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए सांसद और 100 से अधिक सपा कार्यकर्ताओं को टैगोर टाउन कॉलोनी में कैंपस अरेस्ट कर लिया।

सुबह से ही दालमंडी इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जैसे ही सपा सांसद और उनके समर्थक धरना देने के लिए आगे बढ़े, पुलिस ने टैगोर टाउन गेट पर रस्सियां लगाकर रास्ता बंद कर दिया। मौके पर एडीसीपी नीतू कादयान, एसीपी नितिन तनेजा और इंस्पेक्टर शिवकांत मिश्रा पहुंचे और सांसद से बातचीत की। पुलिस अधिकारियों ने सांसद से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, जबकि सपा नेताओं ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया।

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि दालमंडी के व्यापारी और स्थानीय मकान मालिक प्रशासन की कार्रवाई से पीड़ित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना उचित मुआवजे के मकानों और दुकानों को तोड़ा जा रहा है। यह जनता के अधिकारों का हनन है और पार्टी इसके खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध कर रही है।

इस दौरान पुलिस और सपा नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। एडीएम सिटी मौके पर पहुंचे और हालात को शांत करने की कोशिश की। सपा नेताओं ने कहा कि सरकार विकास के नाम पर आम लोगों को बेघर कर रही है और उनकी आवाज दबाई जा रही है। वहीं प्रशासन का कहना है कि प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कार्य कानूनी प्रक्रिया के तहत हो रहे हैं और किसी को नुकसान न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।

वाराणसी में दालमंडी रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट लंबे समय से विवादों में है। व्यापारी वर्ग का कहना है कि बिना पर्याप्त मुआवजा और वैकल्पिक व्यवस्था दिए प्रशासन भवन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है। अब इस मुद्दे पर सपा ने खुलकर मैदान में उतरने का ऐलान किया है, जिससे राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS