वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चल रहा विवाद अब और गहरा हो गया है। विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर दिनेश कुमार गर्ग और प्रोफेसर पद्माकर मिश्रा के बीच लंबे समय से चल रही तनातनी एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। प्रोफेसर पद्माकर ने अब चीफ प्रॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस और न्यायपालिका दोनों का दरवाजा खटखटाया है।
प्रोफेसर पद्माकर मिश्रा ने चेतगंज थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि चीफ प्रॉक्टर ने उनके खिलाफ दर्ज शिकायत से नाराज होकर उनके घर पर हमला करवाया। उनके अनुसार, विश्वविद्यालय के वर्तमान और कुछ पूर्व छात्रों को उनके आवास पर भेजा गया, जिन्होंने घर में घुसकर गमले, दरवाजे और अन्य सामान तोड़ दिया और परिजनों के साथ मारपीट की। घटना के दौरान हमलावर बाहर खड़े होकर नारेबाजी भी करते रहे।
प्रोफेसर मिश्रा का कहना है कि उन्होंने पहले प्रो. दिनेश कुमार गर्ग के शैक्षणिक दस्तावेजों पर सवाल उठाते हुए हाईस्कूल की योग्यता फर्जी होने की शिकायत की थी। आरोप है कि इसी शिकायत के बाद यह हमला कराया गया। मामले ने तूल तब पकड़ा जब यह शिकायत इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंची। अदालत ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच का आदेश दिया है।
विश्वविद्यालय परिसर में घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुरक्षा कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को नियंत्रित किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की रिपोर्ट कुलपति को भेजते हुए आंतरिक जांच समिति गठित कर दी है। प्रशासन ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर उनका पक्ष मांगा है।
विश्वविद्यालय सूत्रों का कहना है कि चीफ प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार गर्ग बांदा जिले से हैं और परिसर में पढ़ने वाले कुछ बांदा के छात्रों पर उनका खास प्रभाव माना जाता है। आरोप है कि इसके पहले भी वे विरोध प्रदर्शनों और विवादों में ऐसे छात्रों का इस्तेमाल करते रहे हैं। हालांकि इन आरोपों पर चीफ प्रॉक्टर की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
उधर, प्रोफेसर पद्माकर मिश्रा ने चेतगंज पुलिस पर आरोप लगाया है कि घटना के कई दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उनका कहना है कि पुलिस का रवैया ढुलमुल है और वह निष्पक्ष कार्रवाई करने से बच रही है।
मामले के हाईकोर्ट तक पहुंचने के बाद अब यह विवाद सिर्फ विश्वविद्यालय तक सीमित नहीं रहा। दोनों पक्ष अपनी-अपनी दलीलों पर अड़े हैं और जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। परिसर में भी इस मामले को लेकर चर्चा बनी हुई है और छात्र संगठन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
वाराणसी: संपूर्णानंद विश्वविद्यालय विवाद गहराया, प्रोफेसर ने चीफ प्रॉक्टर पर हमला करवाने का आरोप

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रोफेसर ने चीफ प्रॉक्टर पर अपने घर पर हमला कराने और परिजनों से मारपीट का आरोप लगाया है, मामला कोर्ट पहुंचा
Category: uttar pradesh varanasi education crime
LATEST NEWS
-
दिल्ली ब्लास्ट जांच: कानपुर से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आरिफ एटीएस की हिरासत में
दिल्ली ब्लास्ट मामले में एटीएस ने कानपुर से कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लिया, उनके संदिग्ध संपर्कों की जांच जारी है।
BY : Shriti Chatterjee | 13 Nov 2025, 12:21 PM
-
धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा में बिगड़ी तबीयत, मथुरा में प्रवेश से पहले आए चक्कर
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा में लगातार दूसरे दिन तबीयत बिगड़ी, मथुरा में प्रवेश से पहले चक्कर आए।
BY : Garima Mishra | 13 Nov 2025, 12:25 PM
-
कानपुर में बैंक कर्मी ने की आत्महत्या, फेसबुक पोस्ट पर उठ रहे सवाल
कानपुर में 26 वर्षीय बैंक कर्मचारी ने पंखे से लटककर जान दी, आत्महत्या से पहले की फेसबुक पोस्ट पर पुलिस जांच जारी है.
BY : Garima Mishra | 13 Nov 2025, 12:17 PM
-
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में भारत-जापान उच्चस्तरीय शैक्षिक अधिवेशन 2025 में होगा, शिक्षा-संस्कृति पर जोर
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नवंबर 2025 में भारत-जापान उच्चस्तरीय शैक्षिक अधिवेशन होगा, शिक्षा, अनुसंधान व सांस्कृतिक सहभागिता को बल मिलेगा।
BY : Shriti Chatterjee | 13 Nov 2025, 12:09 PM
-
मिर्जापुर: विंध्य क्षेत्र में बाबा भैरवनाथ का पारंपरिक श्रृंगारोत्सव, भक्तों का सैलाब
मिर्जापुर के विंध्य क्षेत्र में बाबा भैरवनाथ का पारंपरिक श्रृंगारोत्सव धूमधाम से मनाया गया, भक्तों ने सुख शांति की कामना की।
BY : Palak Yadav | 13 Nov 2025, 11:55 AM
