वाराणसी: कैंट थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर, सर्किट हाउस के पास सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे ने मंगलवार को बवाल का रूप ले लिया। हादसे में ऑटो सवार शिवपुर कांशीराम निवासी राकेश खरवार (40) की मौत हो गई थी। ग़म और गुस्से से भरे परिजनों ने मंगलवार देर शाम मृतक का शव घटनास्थल पर रखकर सड़क जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक मार्ग पर यातायात ठप रहा। इस दौरान लोगों ने आरोपी चालक पर सख्त कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मुआवजा और मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग की।
मौके पर हालात बिगड़ते देख प्रशासनिक अमला पहुंचा। एसडीएम सदर और एसीपी कैंट ने परिजनों व प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद जब मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने, चार साल की मासूम बेटी की शिक्षा व पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठाने और अन्य मांगों पर आश्वासन दिया गया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने भी परिजनों को जानकारी दी कि हादसे के आरोपी स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश खरवार बिजली मिस्त्री थे और सोमवार रात अपने ऑटो चालक मित्र पंकज (32) के साथ चोलापुर के आयर क्षेत्र से सवारी लेकर कैंट स्टेशन की ओर आ रहे थे। इसी दौरान शीतला माता मंदिर के पास एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पंकज को मामूली चोटें आईं। डर के मारे वह घटनास्थल से भाग निकला, लेकिन बाद में अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों का कहना है कि राकेश परिवार के इकलौते सहारा थे और उनकी चार साल की बेटी के भविष्य को लेकर सबसे ज्यादा चिंता है। इसी कारण उन्होंने शव रखकर सड़क जाम किया और न्याय तथा उचित सहायता की मांग की। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी परिजनों के समर्थन में सड़क पर उतर आए।
स्थिति को संभालने पहुंचे एसडीएम सदर ने मृतक परिवार को भरोसा दिलाया कि सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। साथ ही मृतक की बेटी की पढ़ाई-लिखाई और पालन-पोषण की जिम्मेदारी भी प्रशासन उठाएगा। आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शव उठाया और जाम समाप्त किया।
कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक की पहचान सोनभद्र के अनपरा निवासी अखिलेश सिंह के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस का कहना है कि मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
वाराणसी: स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने शव रख कर किया चक्काजाम

वाराणसी में स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत के बाद परिजनों ने सड़क जाम की, प्रशासन के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
Category: uttar pradesh varanasi accident
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
