वाराणसी: रामनगर/श्रावण मास, जो हिंदू धर्म में भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण महीना माना जाता है, उसमें शिवभक्ति की एक अनुपम मिसाल शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को देखने को मिली। इस पावन अवसर पर शिवसेना की जिला इकाई वाराणसी द्वारा परंपरागत रूप से श्री काशी विश्वनाथ धाम में भव्य जलाभिषेक एवं दर्शन-पूजन का आयोजन किया गया। यह आयोजन शिवसेना के प्रदेश प्रमुख अनिल ठाकुर एवं वरिष्ठ नेता विक्रम यादव के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता श्रद्धा, शक्ति और संकल्प के साथ उपस्थित रहे।
श्रावण मास की महत्ता को समझते हुए शिवसेना, जिसका नाम ही 'शिव' के नाम पर रखा गया है, हर वर्ष इस विशेष माह में बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक और दर्शन-पूजन करती है। इस वर्ष भी यह परंपरा भव्य और संगठित स्वरूप में पूरी निष्ठा और गरिमा के साथ संपन्न हुई। रामनगर से लेकर वाराणसी तक भगवा ध्वजों और ‘बोल बम’ के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया। कार्यकर्ताओं की श्रद्धा, अनुशासन और सेवा-भाव इस आयोजन को विशेष बना गई।
हमारे ब्यूरो चीफ नैयर सैयद के अनुसार सुबह से ही शिवसैनिक समूहों में रामनगर और आसपास के क्षेत्रों से बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु रवाना हुए। मंदिर परिसर में पहुँचने के बाद विधिपूर्वक गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, भस्म, चंदन और दूध से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया गया। भगवान शिव के इस भव्य पूजन के साथ ही शिवसेना कार्यकर्ताओं ने देश की अखंडता, हिंदू संस्कृति की रक्षा और समाज में समरसता की प्रार्थना की।
इस कार्यक्रम में रामनगर सहित जिले के कोने-कोने से शिवसेना पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से हरिनारायण कसेरा, हरि ओम श्रीवास्तव, प्रेम प्रजापति, राजाराम तिवारी, पवन राम, मनोज खरवार, संजय सिंह, राजू भाई, शशिकांत, गुलाब, कृष्णा राधे, कृष्णा सिंह, सूरज, अनिल, कन्हैया सेठ, वंदना कुमारी, अजय, सुभाष, कुमारी, मोहित, राजकुमार, विनोद, संजय सिंह, रामजी समेत हजारों शिव सैनिकों ने इस आयोजन में सहभागिता कर शिवसेना की एकता और शक्ति का परिचय दिया।
प्रदेश प्रमुख अनिल ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमारी पार्टी का नाम ही शिवसेना है, जिसका अर्थ है शिव की सेना, यानी वो शक्ति जो धर्म, संस्कृति, राष्ट्र और समाज के लिए हर मोर्चे पर खड़ी है। श्रावण मास में बाबा विश्वनाथ का दर्शन और जलाभिषेक केवल एक धार्मिक क्रिया नहीं है, बल्कि यह हमारी आत्मा की शुद्धि, संगठन की शक्ति और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है।” उन्होंने आगे कहा कि यह परंपरा शिवसेना की बुनियाद में समाहित है और हर वर्ष इसे और भव्यता के साथ निभाया जाएगा।
वरिष्ठ शिवसेना नेता विक्रम यादव ने कहा, “श्रावण मास का यह आयोजन केवल आस्था का प्रदर्शन नहीं, बल्कि शिवसेना के सिद्धांतों की पुनः पुष्टि है। हम केवल राजनैतिक संगठन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन हैं, जो सनातन मूल्यों, सामाजिक न्याय और धर्म की रक्षा के लिए खड़ा है।”
हरिनारायण कसेरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “शिव की भक्ति से ही शिवसेना की शक्ति है”। उन्होंने बताया कि श्रावण मास में काशी में शिव की उपस्थिति सर्वाधिक प्रभावी मानी जाती है और यही वह क्षण होता है जब शिवसैनिकों को अपने संकल्प, सेवा और संगठन की ऊर्जा को शिव को अर्पित करना चाहिए।
प्रेम प्रजापति ने कहा कि यह आयोजन वर्षों से होता आ रहा है, लेकिन इस वर्ष शिवसेना कार्यकर्ताओं की संख्या और उनके भीतर का उत्साह ऐतिहासिक रहा। उन्होंने कहा कि शिवसेना केवल राजनैतिक संगठन नहीं, बल्कि एक सामाजिक और धार्मिक चेतना की ध्वजवाहक भी है, जिसका उद्देश्य केवल सत्ता नहीं, बल्कि संस्कृति को बचाए रखना है।
पूरे आयोजन के दौरान मंदिर प्रशासन, जिला प्रशासन और स्वयं शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा अनुशासन, सुरक्षा और सफाई की विशेष व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालु शिवसैनिकों की आस्था, संयम और संगठन ने यह साबित कर दिया कि शिवसेना केवल नाम मात्र की पार्टी नहीं, बल्कि शिव के आदर्शों को धरातल पर उतारने वाला एक जीवंत संगठन है।
इस पूरे आयोजन में श्रावण मास की भक्ति, शिवसेना की शक्ति और सामाजिक समरसता का त्रिवेणी संगम देखने को मिला। काशी नगरी ने पुनः यह सिद्ध कर दिया कि जब ‘शिव’ के नाम पर ‘सेना’ खड़ी होती है, तब धर्म, संगठन और समाज एक नई ऊर्जा के साथ जागृत होता है।
वाराणसी: श्रावण मास में हजारों शिवसैनिकों ने किया बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक

श्रावण मास में शिवसेना की वाराणसी इकाई ने प्रदेश प्रमुख अनिल ठाकुर और विक्रम यादव के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक किया, जिसमे हजारो शिवसैनिक शामिल हुए।
Category: uttar pradesh religious event
LATEST NEWS
-
वाराणसी: स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालक समेत चार गिरफ्तार
वाराणसी के अर्दली बाजार स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया, जिसमें तीन युवतियों, एक ग्राहक और संचालक को गिरफ्तार किया गया है, सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 10:53 PM
-
प्रयागराज: रिश्वत लेते दरोगा अभिनव सिंह गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
प्रयागराज में एंटी करप्शन टीम ने करछना थाने के दरोगा अभिनव सिंह को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया, शिकायतकर्ता रवि सिंह से मुकदमे में नाम हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 10:22 PM
-
चुनार: मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे,रेलवे क्रॉसिंग पर लगा लंबा जाम
उत्तर प्रदेश के चुनार रेलवे स्टेशन के पास डीएफसी डाउन लाइन पर मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे क्रॉसिंग पर लंबा जाम लग गया और यात्रियों को भारी असुविधा हुई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 09:18 PM
-
अमरोहा: स्कूल वैन-पिकअप की टक्कर में बच्ची और शिक्षिका की दर्दनाक मौत, 13 घायल
अमरोहा में गजरौला मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर हो गई, जिसमें एक बच्ची और शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि 12 बच्चे और एक शिक्षिका घायल हो गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 09:10 PM
-
हरिद्वार: मुस्लिम महिला शबनम ने सास-ससुर के लिए उठाई 21 लीटर की कांवड़
गाजियाबाद में मुस्लिम महिला शबनम ने सनातन धर्म अपनाकर सास-ससुर के लिए 21 लीटर गंगाजल की कांवड़ हरिद्वार से लाई, जो सामाजिक समरसता का प्रतीक है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 05:33 PM
-
मथुरा: कलेक्ट्रेट में महिला वकीलों के बीच मारपीट, दिनदहाड़े हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
मथुरा कलेक्ट्रेट में महिला वकीलों के चैंबर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां दो महिला वकीलों ने सरेआम मारपीट की, तमाशबीनों ने घटना का वीडियो बनाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 05:14 PM
-
वाराणसी: राजातालाब/ करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की दर्दनाक मौत
वाराणसी के राजातालाब में शुक्रवार सुबह एक मोर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई, वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अंतिम संस्कार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 04:55 PM
-
Ghazipur News: कलेक्ट्रेट में तैनात वरिष्ठ सहायक अभिनव कुमार सिंह 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
गाजीपुर में एंटी करप्शन टीम ने वरिष्ठ सहायक अभिनव कुमार सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जो जीपीएफ फाइल पास करने के लिए मांगे गए थे।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 18 Jul 2025, 04:35 PM
-
वाराणसी: श्रावण मास में हजारों शिवसैनिकों ने किया बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक
श्रावण मास में शिवसेना की वाराणसी इकाई ने प्रदेश प्रमुख अनिल ठाकुर और विक्रम यादव के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक किया, जिसमे हजारो शिवसैनिक शामिल हुए।
BY : Sayed Nayyar | 18 Jul 2025, 04:24 PM
-
वाराणसी: कैंट पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक के साथ चाभियों का जखीरा बरामद
वाराणसी कमिश्नरेट की कैंट थाना पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत शातिर वाहन चोर पवन यादव को गिरफ्तार कर दो चोरी की मोटरसाइकिलें व चार चाबियां बरामद की हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 04:05 PM