News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

सोनभद्र: नेटवर्क संकट होगा दूर, सत्येंद्र बारी की पहल लाई रंग

सोनभद्र: नेटवर्क संकट होगा दूर, सत्येंद्र बारी की पहल लाई रंग

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सत्येंद्र कुमार बारी की पहल पर सोनभद्र जिले के बभनी ब्लॉक में मोबाइल नेटवर्क की समस्या का समाधान होगा, जिससे ग्रामीणों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुविधा मिलेगी।

लखनऊ/सोनभद्र: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सत्येंद्र कुमार बारी की सक्रिय पहल के बाद अब उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बभनी ब्लॉक में मोबाइल नेटवर्क की समस्या का समाधान संभव हो सका है। लंबे समय से इस क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क का अभाव था, जिससे ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसी मूलभूत सेवाओं तक पहुंचने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

सत्येंद्र बारी ने न्यूज़ रिपोर्ट इंडिया से विशेष बातचीत में बताया कि वे हाल ही में संगठनात्मक कार्यों के लिए सोनभद्र प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने बभनी थाना क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और पाया कि आज के डिजिटल युग में भी वहां मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से नदारद है। उन्होंने कहा, "जब मैं वहां गया, तब मैंने देखा कि बच्चे किस तरह पढ़ाई कर पाते होंगे, या कोई बीमार हो तो कैसे एंबुलेंस बुलाते होंगे। पुलिस को सूचना देना तो और भी मुश्किल होता होगा। इस कमी ने मुझे झकझोर दिया।"

प्रवास से लौटते ही सत्येंद्र बारी ने लखनऊ पहुंचकर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अजीत सिंह पाल से व्यक्तिगत भेंट की और उन्हें पूरे हालात से अवगत कराया। मंत्री अजीत सिंह पाल ने इस विषय की गंभीरता को समझते हुए त्वरित संज्ञान लिया और संबंधित विभागों को नेटवर्क सुधार की दिशा में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्र में लिखा कि सोनभद्र जिले के बभनी ब्लॉक में मोबाइल नेटवर्क की गंभीर समस्या के चलते न तो इमरजेंसी सेवाएं मिल पा रही हैं और न ही महिलाएं सुरक्षित महसूस कर पा रही हैं। पत्र में उन्होंने क्षेत्र में नेटवर्क की अविलंब व्यवस्था कराने का आग्रह किया। मंत्री ने स्पष्ट किया कि आज के डिजिटल युग में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सुविधा आवश्यक सेवाओं में शामिल हैं, और इसकी अनुपस्थिति स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत कष्टदायक है।

सत्येंद्र बारी ने इस पहल के लिए प्रदेश सरकार, विशेषकर मंत्री अजीत सिंह पाल का आभार प्रकट किया और कहा कि यह भाजपा सरकार के "सबका साथ, सबका विकास" के मूल मंत्र को चरितार्थ करने वाली पहल है। उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदनशीलता और तत्परता से ही दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों तक भी अब आधुनिक सुविधाएं पहुंच रही हैं।

बभनी ब्लॉक में जल्द ही नेटवर्क टावर लगाने या मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने की दिशा में काम शुरू होने की उम्मीद है, जिससे हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी और क्षेत्र का विकास नई गति पकड़ेगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS