News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

सोनभद्र: मुक्खाफाल पिकनिक स्थल पर दर्दनाक हादसा, नदी में बहे दो युवक लापता

सोनभद्र: मुक्खाफाल पिकनिक स्थल पर दर्दनाक हादसा, नदी में बहे दो युवक लापता

सोनभद्र के मुक्खाफाल में पिकनिक मनाने गए चार युवक नदी में बहे, दो बाहर निकले जबकि राहुल और इंद्रजीत लापता, पुलिस तलाश में जुटी है।

सोनभद्र जिले के प्रसिद्ध मुक्खाफाल पिकनिक स्थल पर रविवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां घूमने पहुंचे चार युवक नदी में बह गए। इनमें से दो युवक, शिवम पटेल और विशाल, किसी तरह बाहर निकल आए जबकि राहुल पटेल और इंद्रजीत अब तक लापता हैं। पुलिस और प्रशासन उनकी तलाश में जुटे हैं लेकिन सोमवार दोपहर तक कोई सफलता नहीं मिल पाई।

जानकारी के अनुसार रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिरधी गांव के चार युवक रविवार की रात करीब 11 बजे मुक्खाफाल पहुंचे थे। वे नदी किनारे पिकनिक मना रहे थे तभी पैर फिसलने से चारों पानी में गिर गए। गनीमत रही कि दो युवक बाहर निकल आए और उन्होंने अपने घर वालों को सूचना दी। इसके बाद गांव के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू हुआ।

लापता युवकों की खोज में पुलिस ने गोताखोरों की टीम को बुलाया है। स्थानीय लोग भी खोजबीन में सहयोग कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों लापता युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। रो-रोकर उनका बुरा हाल है और वे प्रशासन से जल्द से जल्द अपने बच्चों को ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि मुक्खाफाल क्षेत्र में इससे पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। यहां सुरक्षा इंतजाम न के बराबर हैं। नदी किनारे न तो बैरिकेड्स लगे हैं और न ही कोई चेतावनी बोर्ड मौजूद है। लोगों का कहना है कि यदि सुरक्षा व्यवस्था होती तो इस तरह की घटनाओं को टाला जा सकता था।

प्रशासन ने बताया कि नदी और फाल के किनारे आने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, लेकिन कई बार लोग नियमों की अनदेखी कर पानी में उतर जाते हैं। इस घटना ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पर्यटन और पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा उपायों को कितना गंभीरता से लिया जाता है।

सोमवार दोपहर तक लापता युवकों का कोई पता नहीं चल सका था। बचाव टीम लगातार प्रयास कर रही है और प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि तलाशी अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक दोनों युवकों का पता नहीं चल जाता। इस हादसे ने क्षेत्र के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है और सभी की निगाहें प्रशासनिक प्रयासों पर टिकी हुई हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS