News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

सोनभद्र: पीएसी कैंप में जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी, मौके पर मौत

सोनभद्र: पीएसी कैंप में जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी, मौके पर मौत

सोनभद्र के अमवार पीएसी कैंप में ड्यूटी के बाद जवान संदीप सिंह ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

सोनभद्र: अमवार स्थित पीएसी कैंप में शुक्रवार तड़के उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। अचानक गूंजे धमाके ने पूरे कैंप को हिला दिया। साथी जवान तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और उन्हें खून से लथपथ हालत में पाकर फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

मृतक सिपाही की पहचान बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के आलमपुर पोस्ट निवासी संदीप सिंह (26) पुत्र विनोद सिंह खरवार के रूप में हुई है। संदीप 39वीं बटालियन की जी कंपनी, मिर्जापुर में तैनात थे। कुछ दिन पहले, 5 अगस्त को, उन्होंने वाराणसी में वीवीआईपी ड्यूटी पूरी करने के बाद अमवार पीएसी कैंप में रिपोर्ट की थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात उनकी ड्यूटी 2 बजे से 4 बजे तक थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद तड़के करीब 4 बजे उन्होंने अपनी सर्विस रायफल (एसएलआर) को गर्दन पर सटाकर ट्रिगर दबा दिया। गोली गर्दन चीरते हुए सिर में जा लगी, जिससे वे मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।

गोली चलने की आवाज सुनते ही कैंप में मौजूद जवान मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले जाने में देर नहीं की, लेकिन तब तक जान जा चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ राजेश कुमार राय, पीएसी नक्सल इंचार्ज देव नारायण यादव और डिप्टी कमांडेंट विजय आनंद तत्काल कैंप पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी एकत्र की और मृतक जवान के परिजनों को सूचना दी।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सिपाही संदीप सिंह द्वारा आत्मघाती कदम उठाने के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। जांच टीम सभी संभावित पहलुओं पर काम कर रही है, जिसमें मानसिक तनाव, निजी कारण या ड्यूटी से जुड़ी परिस्थितियों को भी शामिल किया जा रहा है। पुलिस और पीएसी अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इस घटना से कैंप में मौजूद जवानों के बीच शोक और स्तब्धता का माहौल है, जबकि परिजनों में गहरा दुख व्याप्त है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS