News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मथुरा-वृंदावन के विकास को मिली नई गति, 74.72 अरब की 65 परियोजनाएं स्वीकृत

मथुरा-वृंदावन के विकास को मिली नई गति, 74.72 अरब की 65 परियोजनाएं स्वीकृत

प्रदेश सरकार ने मथुरा-वृंदावन के विकास हेतु 74.72 अरब रुपये की 65 परियोजनाओं को मंजूरी दी, सीएम योगी ने की समीक्षा।

मथुरा और वृंदावन के विकास को नई गति देने के लिए प्रदेश सरकार ने 74.72 अरब रुपये की 65 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति दे दी है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित ऑनलाइन समीक्षा बैठक में इन योजनाओं पर विस्तृत विचार किया और लंबे समय से लंबित कार्यों को तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मथुरा वृंदावन के समग्र विकास के लिए तय किए गए विजन 2030 को तेजी से आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। यह माना जा रहा है कि इन कार्यों के पूरा होने के बाद ब्रज की सूरत पहले से कहीं अधिक आधुनिक, सुव्यवस्थित और आकर्षक दिखाई देगी।

बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि पहले चरण में वर्ष 2025 से 26 के लिए 14 प्राथमिक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इनके साथ ही 43.27 अरब रुपये की 35 योजनाओं को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन कुछ योजनाएं पिछले काफी समय से लंबित थीं जिनकी कुल लागत 74.72 अरब रुपये थी। मुख्यमंत्री ने इन सभी परियोजनाओं को स्वीकृति देते हुए स्पष्ट कहा कि ब्रज के विकास में कोई देरी नहीं होनी चाहिए और सभी विभाग समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करें। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के लिए बनने वाले गलियारे को विशेष महत्व दिया गया है क्योंकि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुगम मार्ग और बेहतर प्रबंधन की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इसके साथ ही यमुना पार से मंदिर तक पहुंच को आसान बनाने के लिए सिग्नेचर ब्रिज और रोपवे परियोजना को भी हरी झंडी दे दी गई है। 270 करोड़ रुपये की इस रोपवे परियोजना को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा, जिससे यमुना पार से जुगलघाट तक लोगों का आवागमन काफी सुगम हो जाएगा।

पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वृंदावन से गोकुल तक यमुना के किनारे नेचर वाक विकसित किया जाएगा। इस परियोजना पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और पाथवे को तीन मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। इसके दोनों ओर हरियाली विकसित की जाएगी ताकि आगंतुक प्राकृतिक वातावरण का अनुभव कर सकें। मीराबाई कन्वेंशन सेंटर की जगह अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर मीराबाई के मंदिर का संरक्षण और जीर्णोद्धार किया जाएगा जिससे स्थानीय संस्कृति और इतिहास का बेहतर संरक्षण हो सके। स्वामी हरिदास के प्राकट्य स्थल पर प्रेक्षागृह में उनकी दस फीट ऊंची प्रतिमा लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे इस स्थान को सांस्कृतिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को स्पष्ट रूप से आदेश दिया कि यातायात प्रबंधन, चौराहों का पुनर्विकास, मल्टीलेवल पार्किंग, हरित क्षेत्र, सड़क और पेवमेंट सुधार, बिजली लाइनों को भूमिगत करने, जल प्रबंधन और शहरी सुंदरीकरण को प्राथमिकता के आधार पर कार्यान्वित किया जाए। मास्टर प्लान के तहत स्ट्रीट फसाड डवलपमेंट, नए मार्गों का निर्माण, बस पार्किंग, धार्मिक स्थलों तक संकेतक और प्रकाश व्यवस्था, परिक्रमा मार्ग पर सुविधाओं का विकास, बरसाना गोवर्धन राधाकुंड गलियारे का उन्नयन और शहर के अन्य प्रवेश द्वारों का सुंदरीकरण भी शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि जहां संभव हो वहां पीपीपी मोड अपनाया जाए और राजस्व साझेदारी मॉडल में निजी क्षेत्र का सहयोग लिया जाए ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके। एमवीडीए के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि सभी लंबित योजनाओं को औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है और अब कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

विकास की जिन प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी मिली है उनमें नगर निगम भूमि पर मिनी स्टेडियम का निर्माण, ब्रज अर्बन हाट का निर्माण, मसानी से गोकुल तक सड़क का सुंदरीकरण, जवाहरबाग में श्रीकृष्ण लीला आधारित कृष्णलोक थीम पार्क का निर्माण, कृष्णा नगर में व्यावसायिक प्लाजा के साथ बहुंजिला पार्किंग और मथुरा में एकीकृत नियंत्रण केंद्र की स्थापना शामिल है। इसके अलावा बरसाना में राधारानी मंदिर के ब्रह्मांचल पर्वत पर प्रवेश द्वार और मार्ग का विस्तारीकरण भी योजना का हिस्सा है। उम्मीद की जा रही है कि इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से मथुरा वृंदावन न केवल धार्मिक पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनेगा बल्कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक सुव्यवस्थित आध्यात्मिक शहर के रूप में भी उभर कर सामने आएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS