News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

फुलपुर में गोरक्षक सुल्तान अहमद ने शुरू की वनवासी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की पहल

फुलपुर में गोरक्षक सुल्तान अहमद ने शुरू की वनवासी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की पहल

पिण्डरा के फुलपुर में गोरक्षक सुल्तान अहमद ने वनवासी व मजदूर बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा मुहिम शुरू की, जो अब प्रेरणा बनी है।

पिण्डरा ब्लॉक के फुलपुर निवासी सुल्तान अहमद, जिन्हें समाज में गोरक्षक के रूप में जाना जाता है, ने अब समाजसेवा के क्षेत्र में एक नई मिसाल पेश की है। उन्होंने वनवासी और मजदूर परिवारों के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की मुहिम शुरू की है, जो अब पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है।

सुल्तान अहमद के प्रयास को स्थानीय समाजसेवियों और युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनकी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बच्चों के चेहरे पर पढ़ाई की नई चमक देखी जा सकती है, जो इस पहल की सफलता का संकेत है। समाजसेवी राजेश चौरसिया, राजाबाबू सोनकर, युवा भाजपा नेता संतोष सेठ और राजेश सोनकर ने बच्चों को लड्डू और कैलेंडर भेंट किए। बच्चों ने उत्साहपूर्वक उपहार स्वीकार किए और उपस्थित मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

इसी कड़ी में शुक्रवार को अमन अग्रहरि ने अपना जन्मदिन सुल्तान अहमद की कोचिंग में मनाया। इस अवसर पर बच्चों के बीच केक काटा गया और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में राजू चौरसिया, जतिन जायसवाल, युवा भाजपा नेता संतोष सेठ और आकाश कन्नौजिया भी मौजूद रहे।

सुल्तान अहमद ने कहा, "इन बच्चों की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। समाज के सहयोग से यह मुहिम और मजबूत होगी।" फुलपुर क्षेत्र में यह पहल अब "गांव की नई क्लास" के नाम से जानी जाती है। यह एक ऐसी जगह है जहां कोई फीस नहीं है, कोई भेदभाव नहीं है, बल्कि सिर्फ सीखने और आगे बढ़ने की लगन है।

इस पहल ने क्षेत्र में शिक्षा के महत्व को नई दिशा दी है और बच्चों के उज्जवल भविष्य की उम्मीद जगाई है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS