सुप्रीम कोर्ट में खजुराहो स्थित भगवान विष्णु की एक प्राचीन मूर्ति की बहाली को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान की गई मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई की टिप्पणी अब विवाद का कारण बन गई है। याचिका खारिज करते हुए अदालत ने कहा था कि अगर आप भगवान विष्णु के इतने बड़े भक्त हैं तो जाकर उनसे प्रार्थना करिए। इस टिप्पणी को लेकर देश भर में प्रतिक्रिया तेज हो गई है। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इसे आस्था का अपमान बताते हुए न्यायमूर्ति गवई से अपनी टिप्पणी वापस लेने की मांग की है।
मामला खजुराहो मंदिर परिसर की उस मूर्ति से जुड़ा है जो लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। याचिकाकर्ता राकेश दलाल ने दावा किया था कि यह मूर्ति मुगल काल में तोड़ी गई थी और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण तथा सरकार पिछले छह वर्षों से इसके संरक्षण और बहाली में असफल रही है। दलाल का कहना था कि यह केवल एक ऐतिहासिक धरोहर नहीं बल्कि करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केंद्र है, इसलिए इसे पुनः प्रतिष्ठित किया जाना चाहिए।
मुख्य न्यायाधीश की टिप्पणी पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह कथन न केवल करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि इसे सुनकर यह भी प्रतीत होता है मानो मुगल काल में हुए मंदिरों और देवमूर्तियों पर हमलों को परोक्ष समर्थन दिया जा रहा हो। शंकराचार्य ने अपने बयान में कहा कि यह टिप्पणी संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सुप्रीम कोर्ट पहले शिरूर मठ केस 1954 और श्री कृष्ण सिंह बनाम मथुरा अहीर 1979 जैसे मामलों में यह स्वीकार कर चुका है कि देवमूर्तियां अपने भक्तों और सेवायतों के माध्यम से अपने अधिकारों की रक्षा कर सकती हैं।
उन्होंने सरकार से भी आग्रह किया है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के नियमों में बदलाव किया जाए ताकि मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर हुए ऐतिहासिक अन्यायों को सुधारा जा सके। शंकराचार्य का कहना है कि जब अन्य कानूनों में संशोधन किया जा सकता है तो आस्था से जुड़े मामलों में भी सुधार संभव होना चाहिए। इस पूरे विवाद ने धार्मिक संगठनों और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच चर्चा को और तेज कर दिया है।
भगवान विष्णु की मूर्ति पर CJI की टिप्पणी से बढ़ा विवाद, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने जताई नाराजगी

खजुराहो मूर्ति बहाली याचिका पर CJI की टिप्पणी विवादों में घिरी, शंकराचार्य ने इसे आस्था का अपमान बताया और टिप्पणी वापस लेने की मांग की।
Category: madhya pradesh khajuraho religious
LATEST NEWS
-
वाराणसी: प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा तीन घंटे कमरे में रही बंद, परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार
वाराणसी के एक प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा को तीन घंटे तक कमरे में बंद किया गया, परिजनों ने पुलिस की मदद से उसे बाहर निकाला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:28 AM
-
वाराणसी: PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने की प्रभुजनों की सेवा, वृद्धजनों को कराया भोजन
वाराणसी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर अपना घर आश्रम में 600 से अधिक वृद्धजनों को भोजन कराया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:31 PM
-
वाराणसी: BHU के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार और साथियों में शोक की लहर
वाराणसी में BHU के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र ने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:06 PM
-
पुलिस-अधिवक्ता झड़प मामला : घायल दरोगा के परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर
वाराणसी कचहरी में पुलिस-अधिवक्ता हिंसक झड़प के बाद घायल दरोगा के परिजनों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया।
BY : Garima Mishra | 18 Sep 2025, 02:44 PM
-
वाराणसी: ट्रक की चपेट में आई 80 वर्षीय महिला, ग्रामीणों ने किया मुआवजे की मांग पर हंगामा
वाराणसी के काशी विद्यापीठ थाना क्षेत्र में 80 वर्षीय महिला की ट्रक से कुचलकर मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा।
BY : Shriti Chatterjee | 18 Sep 2025, 02:34 PM