सीतापुर: सकरन थाना क्षेत्र के ग्राम सुकेठा में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सुबह लगभग 11 बजे एक मासूम बच्चे को बचाने की कोशिश में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक और सदमे में डाल दिया है।
जानकारी के अनुसार, सुकेठा गांव निवासी विवेक गुप्ता (10 वर्ष) खेलते-खेलते अचानक गांव के ही अनिल के घर के सामने बने सेप्टिक टैंक में गिर गया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर अनिल (40 वर्ष) तुरंत टैंक में उतरे और किसी तरह विवेक को बाहर निकाल दिया। हालांकि, बच्चा तो सुरक्षित बाहर आ गया लेकिन अनिल खुद टैंक के भीतर डूबने लगे।
अनिल को संघर्ष करता देख गांव के ही राज कुमार (45 वर्ष) उनकी मदद के लिए उतरे। लेकिन जहरीली गैस और गहराई की वजह से वह भी फंस गए। इसके बाद तीसरे ग्रामीण रंगीलाल (45 वर्ष) भी मदद के लिए पहुंचे, मगर वह भी टैंक की जानलेवा स्थिति से खुद को बाहर नहीं निकाल पाए। देखते ही देखते तीनों ग्रामीण टैंक में डूब गए और उनकी सांसें थम गईं।
इस बीच गांव के अन्य लोग घटनास्थल पर जुट गए। दीपू (25 वर्ष) ने साहस दिखाते हुए टैंक में उतरकर बचाव का प्रयास किया, लेकिन वह भी अंदर की घातक स्थिति से प्रभावित होकर घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए भेजा गया।
अनिल, राज कुमार और रंगीलाल को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा ले जाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. सुनील यादव ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस हृदय-विदारक हादसे से गांव में कोहराम मच गया। एक मासूम को बचाने की कोशिश में तीन लोगों की बलि ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।
गांव के लोगों का कहना है कि सभी मृतक बेहद मिलनसार और मददगार स्वभाव के थे। किसी की जान बचाने के लिए अपने प्राणों की परवाह न करना उनकी मानवता का बड़ा उदाहरण है, लेकिन इस घटना ने परिवारों को जीवनभर का दर्द दे दिया है।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल का इलाज जारी है।
सीतापुर: सेप्टिक टैंक में गिरे बच्चे को बचाने उतरे तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल

सीतापुर के सुकेठा गांव में सेप्टिक टैंक में गिरे बच्चे को बचाने के प्रयास में तीन ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक घायल है।
Category: uttar pradesh sitapur accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर-मजदूर युवक की संदिग्ध पिटाई से मौत, मालिक पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
वाराणसी के रामनगर में टाइल्स कारीगर त्रिलोकी चौहान की संदिग्ध पिटाई से मौत हुई है, परिजनों ने मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Aug 2025, 12:01 AM
-
वाराणसी: भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रंगेहाथ पकड़े गांजा तस्कर, पुलिस कार्यशैली पर उठे सवाल
वाराणसी में भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सिगरा थाना क्षेत्र में दो गांजा तस्करों को रंगेहाथ पकड़ा, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Aug 2025, 11:40 PM
-
वाराणसी: क्रिप्टो ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म के नाम पर 90 हजार की ठगी, दर्ज हुई FIR
वाराणसी में एक व्यक्ति साइबर अपराधियों का शिकार हो गया, जिन्होंने क्रिप्टो ट्रेनिंग के बहाने उसके 90 हजार रुपये ठग लिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Aug 2025, 10:49 PM
-
बलिया: बिजली कटौती से नाराज भाजपा नेता ने अधीक्षण अभियंता को पीटा, दोनों ओर से शिकायत हुई दर्ज
बलिया में बिजली कटौती से परेशान भाजपा नेता भैया मुन्ना बहादुर सिंह ने अधीक्षण अभियंता लाल जी सिंह को जूते से पीटा, पुलिस जांच जारी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Aug 2025, 10:46 PM
-
वाराणसी: एयरपोर्ट पर विदेशी यात्री से सैटेलाइट फोन बरामद, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
वाराणसी एयरपोर्ट पर इतालवी यात्री के पास से सैटेलाइट फोन मिला, सुरक्षा एजेंसियां उसकी मंशा की गहन जांच कर रही हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Aug 2025, 07:40 PM