News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

बिहार में नेपाल के रास्ते घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी, पुलिस ने जारी की तस्वीरें

बिहार में नेपाल के रास्ते घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी, पुलिस ने जारी की तस्वीरें

पुलिस मुख्यालय ने बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकियों के नेपाल के रास्ते घुसने की पुष्टि की, हाई अलर्ट घोषित

पटना: बिहार में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस मुख्यालय की ओर से तीन पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ की सूचना जारी की गई। यह आतंकी कुख्यात संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं और नेपाल के रास्ते बिहार की सीमा में प्रवेश करने की पुष्टि खुफिया एजेंसियों ने की है। इस संवेदनशील इनपुट के बाद राज्यभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, तीनों आतंकियों के नाम हसनैन अली (निवासी रावलपिंडी), आदिल हुसैन (निवासी उमरकोट) और मोहम्मद उस्मान (निवासी बहावलपुर) हैं। बताया गया है कि ये सभी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे थे और वहां से नेपाल-भारत सीमा पार करते हुए बिहार में दाखिल हुए। पुलिस मुख्यालय ने इन आतंकियों की तस्वीरें और पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी जारी कर दी है, जिसे सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों और सुरक्षाबलों के साथ साझा किया गया है।

सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि ये आतंकी देश के किसी हिस्से में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं। इसे देखते हुए राज्य के सभी जिलों के खुफिया नेटवर्क को सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

बिहार पुलिस ने खासतौर पर सीमावर्ती जिलों, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण और सुपौल में सुरक्षा घेरा और सख्त कर दिया है। यहां वाहनों की गहन जांच, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी और चौकसी बढ़ा दी गई है। राज्य की राजधानी पटना समेत बोधगया, राजगीर और प्रमुख धार्मिक-पर्यटक स्थलों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर निगरानी तेज कर दी गई है।

इस अलर्ट को और गंभीर बनाने वाली बात यह है कि वर्तमान समय में बिहार राजनीतिक दृष्टि से भी बेहद संवेदनशील दौर से गुजर रहा है। विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हैं और विपक्षी दलों के कई बड़े नेता जिनमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हैं, लगातार बिहार दौरे पर हैं। ऐसे समय में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर अलर्ट ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।

पुलिस मुख्यालय ने जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दें। तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी या उनके बारे में पुख्ता जानकारी देने वालों के लिए ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया है।

गौरतलब है कि नेपाल सीमा हमेशा से ही आतंकियों और असामाजिक तत्वों के लिए आसान रास्ता मानी जाती रही है। यही वजह है कि इस बार भी आतंकियों की एंट्री इसी मार्ग से हुई है। खुफिया एजेंसियों ने इस खतरे को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार को भी विस्तृत रिपोर्ट भेजी है।

राज्य पुलिस ने साफ कर दिया है कि बिहार की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी जिलों के एसपी को अलर्ट पर रखा गया है और लगातार गश्ती बढ़ा दी गई है। इस बीच, प्रशासन ने आम नागरिकों से भी सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS