वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के राजनहिया गांव में शनिवार की शाम एक हृदय को झकझोर देने वाली घटना घटित हुई, जिसने पूरे गांव को शोक और स्तब्धता में डुबो दिया। गांव के दो मासूम बच्चे मनीष (14) और शुभम (10) गांव के तालाब में नहाने के दौरान डूब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब दोनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद भोजन कर खेलने के बहाने घर से निकले और गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने चले गए थे।
मनीष, बबलू राजभर का बेटा था और सथवा स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र था। वहीं शुभम, दिलीप राजभर का बेटा था, जो रजनहिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में तीसरी कक्षा में पढ़ता था। दोनों के पिता मेहनत-मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। मनीष अपने परिवार में सबसे छोटा था, जबकि शुभम दो भाइयों में बड़ा था। दो अलग-अलग घरों के ये बच्चे, लेकिन एक जैसी मासूमियत और चंचलता के प्रतीक, हमेशा साथ-साथ नजर आते थे।
शाम होते-होते जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी। काफी देर तक खोजबीन के बाद एक पड़ोसी ने बताया कि वे तालाब की ओर गए थे। जब परिजन वहां पहुंचे, तो तालाब के किनारे दोनों बच्चों के कपड़े पड़े थे। आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों की सांसें थम चुकी थीं। घर के आंगन में चीख-पुकार और मातम का ऐसा दृश्य था जिसे देख गांव का हर शख्स भावुक हो उठा।
मनीष की मां बबली देवी की करुण पुकार “काहे छोड़ गइलन हो हमार लाल...”हर किसी की आंखें नम कर गई। वह बार-बार बेसुध हो जा रही थीं, कभी बेटे की किताबें पकड़ रो पड़तीं, कभी उसकी तस्वीर को सीने से लगाकर गुम हो जातीं। वहीं शुभम की मां राधिका का क्रंदन “हमार खा के गयल रहलन, खेले कहा हेरा गइलन…”इतना मार्मिक था कि उसे सुनकर पास खड़े लोग भी अपने आंसू नहीं रोक सके। दो माताएं, जिनकी गोद उजड़ चुकी थी, अब जीवन भर के लिए एक खालीपन का बोझ लेकर जीने को मजबूर हो गईं।
पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। राजभर बस्ती के किसी घर में चूल्हा नहीं जला। लोग सन्न थे, मौन थे। गांव के बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक हर किसी का चेहरा दुख से भरा हुआ था। बच्चों की अचानक मौत ने लोगों को झकझोर दिया। पास के तालाब के किनारे चुपचाप खड़े लोग उस दृश्य को याद कर सिहर उठे। किसी ने नहीं सोचा था कि रोजमर्रा की मासूम दिनचर्या इस कदर किसी को असमय काल के गाल में समेट लेगी।
हालांकि घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई और परिजनों ने ही स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन मामला सामने आने के बाद सारनाथ थाना प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों से बातचीत की जा रही है।
वाराणसी: तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत, राजनहिया गांव में छाया मातम

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के राजनहिया गांव में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों, मनीष (14) और शुभम (10) की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
Category: uttar pradesh accidents
LATEST NEWS
-
वाराणसी: राजघाट पुल से युवक ने लगाई छलांग, सोशल मीडिया के जरिए पहुंचे परिजन
वाराणसी के रामनगर में राजघाट पुल से 22 वर्षीय राजदेव चौधरी ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली, युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Jul 2025, 01:05 AM
-
वाराणसी: सत्येंद्र बारी ने न्यूज़ रिपोर्ट के उप संपादक संदीप श्रीवास्तव को अंगवस्त्र पहना कर किया सम्मानित
वाराणसी में संदीप श्रीवास्तव को उनकी निष्पक्ष, निर्भीक पत्रकारिता के लिए पिछड़ा आयोग के सदस्य सत्येंद्र बारी ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया, जो जनसरोकारों को उठाने का साहस रखती है।
BY : Sayed Nayyar | 19 Jul 2025, 11:08 PM
-
वाराणसी: तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत, राजनहिया गांव में छाया मातम
वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के राजनहिया गांव में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों, मनीष (14) और शुभम (10) की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 10:21 PM
-
बनारस रेल इंजन कारखाना ने बनाया 2500वां विद्युत रेल इंजन, देश को किया समर्पित
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) ने तकनीकी नवाचार और उत्पादन दक्षता में प्रगति करते हुए 2500वें विद्युत रेल इंजन का निर्माण कर उसे राष्ट्र को समर्पित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 09:27 PM
-
वाराणसी: रामनगर/ धारा मदर डेयरी ने वितरित किए छाते, समाजसेवियों और आमजन को मिला लाभ
मदर डेयरी के धारा ब्रांड ने रामनगर में छाते वितरित किए, जिसका नेतृत्व सेल्स ऑफिसर यू.बी. श्रीवास्तव ने किया, इस पहल का उद्देश्य कंपनी की सामाजिक प्रतिबद्धता और सेवा भाव को दर्शाना था।
BY : Sayed Nayyar | 19 Jul 2025, 07:13 PM
-
वाराणसी: भेलूपुर पुलिस ने चेन स्नेचर को किया गिरफ्तार, चेन व नकदी बरामद
वाराणसी में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत भेलूपुर पुलिस ने चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से सोने की चेन, स्मार्टफोन और 120 रुपये नकद बरामद हुए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 07:04 PM
-
वाराणसी: रामनगर में एंटी करप्शन की छापेमारी, वीडीए के एई, जेई और संविदाकर्मी 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
वाराणसी में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वीडीए के एई, जेई और संविदाकर्मी को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया, शिकायतकर्ता से मांगी थी 50 हजार की रिश्वत।
BY : Sayed Nayyar | 19 Jul 2025, 06:58 PM
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण पर घमासान, अमिताभ ठाकुर ने की FIR दर्ज करने की मांग
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी में दिए गए भाषण पर आपत्ति जताते हुए, लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 03:12 PM
-
नवाचार को नई उड़ान: भारत और UAE के बीच ऐतिहासिक समझौता, स्टार्टअप्स को मिलेगा ग्लोबल मंच
वाराणसी में यूएई-भारत सीईपीए काउंसिल और बीएचयू के अटल इनक्यूबेशन सेंटर के बीच हुए समझौते से स्टार्टअप्स को मिलेगा वैश्विक मंच, नवाचार और उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा।
BY : Uday Kumar | 19 Jul 2025, 03:00 PM
-
दिल्ली: NIA अफसर को ठक-ठक गैंग ने बनाया शिकार, 95 हजार रुपये व लैपटॉप लेकर फरार
दिल्ली में ‘ठक-ठक गैंग’ ने एनआईए में तैनात आईपीएस अधिकारी को बुराड़ी फ्लाईओवर पर निशाना बनाया, 95 हजार रुपये और लैपटॉप लूटकर फरार हो गए, पुलिस जांच जारी.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 02:30 PM