News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

भदोही: रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटी अज्ञात महिला, क्षत-विक्षत शव से शिनाख्त मुश्किल

भदोही: रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटी अज्ञात महिला, क्षत-विक्षत शव से शिनाख्त मुश्किल

भदोही में मंगलवार रात रेवड़ापरसपुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटी अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

भदोही कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात एक भयावह हादसा हुआ जब रेवड़ापरसपुर रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल रेलवे फाटक से लगभग 500 मीटर पश्चिम की ओर है। ट्रेन की तेज गति के कारण महिला का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और शरीर के कई हिस्से अलग हो गए। इससे उसकी उम्र और पहचान का अंदाजा लगाना अत्यंत कठिन हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और भदोही रेलवे स्टेशन की जीआरपी चौकी को घटना की सूचना दी। रजपुरा चौकी प्रभारी अजय ओझा अपने दल और जीआरपी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां महिला का चेहरा गर्दन से अलग और पेट फटा हुआ था, जबकि पैरों की स्थिति भी गंभीर थी। घटना के समय वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि महिला रेलवे ट्रैक पर टहल रही थी और ट्रेन ने उसे लगभग 25 मीटर तक घसीटा।

चौकी प्रभारी अजय ओझा ने कहा कि शव का कोई भी अंग ऐसा नहीं बचा था जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। केवल साड़ी के आधार पर ही यह पुष्टि हुई कि मृतका महिला थी। रात डेढ़ बजे तक आस-पास के लोगों को बुलाकर पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी भी पहचानकर्ता का पता नहीं चला। पुलिस ने मृतका के सभी अंग पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

अजय ओझा ने बताया कि मृतका की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं और पुलिस आस-पास के गांवों में जाकर जानकारी जुटा रही है। फिलहाल किसी भी परिचित या परिवारजन की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है। घटना की जांच के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा उपायों को भी लेकर संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS