News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

यूपी बोर्ड: 2026 परीक्षा केंद्रों की प्रारंभिक सूची जारी, संख्या में कमी दर्ज

यूपी बोर्ड: 2026 परीक्षा केंद्रों की प्रारंभिक सूची जारी, संख्या में कमी दर्ज

यूपी बोर्ड ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 7448 केंद्रों की प्रारंभिक सूची जारी की, इस बार संख्या घटी है।

UP बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में परीक्षा केंद्रों की प्रारंभिक सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। यह सूची जिला स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति की मंजूरी के बाद जारी हुई है, जिसकी अध्यक्षता संबंधित जिलों के जिला अधिकारी करते हैं। परीक्षा केंद्रों के चयन को लेकर की गई यह कार्रवाई पिछले वर्षों की तुलना में अधिक व्यवस्थित और डिजिटल तरीके से पूरी की जा रही है।

बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी आंकड़ों के अनुसार, 2026 की परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में कुल 7448 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। इसमें 910 राजकीय विद्यालय, 3484 एडेड स्कूल और 3054 वित्त पोषित संस्थाएं शामिल हैं। यही केंद्र हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाओं के संचालन के लिए तैयार किए जाएंगे।

पिछले वर्ष की बात करें तो 2025 में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 7657 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए थे, जिसमें 940 राजकीय, 3512 एडेड और 3205 वित्त पोषित विद्यालय शामिल थे। इस बार केंद्रों की संख्या में लगभग 209 की कमी देखी गई है। इसका कारण परीक्षार्थियों की संख्या में गिरावट है, जो इस वर्ष करीब 2 लाख कम दर्ज की गई है।

चार दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे छात्र और विद्यालय

बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि यदि किसी संस्था, छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य या प्रबंधक को चयनित परीक्षा केंद्र पर कोई आपत्ति है, तो वे निर्धारित प्रारूप में चार दिसंबर तक यूपीएमएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन प्रत्यावेदन भेज सकते हैं। इस तिथि के बाद भेजी गई कोई भी शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक को प्राप्त सभी आपत्तियों की जांच करने और निर्धारित समय सीमा के भीतर उनका निस्तारण करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद जिला स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति द्वारा अनुमोदित अंतिम सूची को 11 दिसंबर 2025 तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसमें संशोधन के लिए 22 दिसंबर तक दोबारा आपत्तियां ली जाएंगी।

30 दिसंबर को जारी होगी परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची

परीक्षा केंद्र निर्धारण की ऑनलाइन प्रक्रिया 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच पूरी होगी। अंतिम केंद्र सूची 30 दिसंबर 2025 को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद केंद्रों में और बदलाव नहीं होंगे।

18 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 2026 की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। इस वर्ष परीक्षाओं में कुल 52 लाख 30 हजार 297 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में 27 लाख 50 हजार 945 और इंटरमीडिएट में 24 लाख 79 हजार 352 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

पिछले वर्ष यानी 2025 में कुल 54 लाख 38 हजार से अधिक छात्र शामिल थे। इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या में कमी का असर सीधे परीक्षा केंद्रों की संख्या पर पड़ा है।

डिजिटल प्रक्रिया से बढ़ी पारदर्शिता

बोर्ड सचिव का कहना है कि इस बार केंद्र निर्धारण डिजिटल प्रक्रिया के चलते और अधिक पारदर्शी हो गया है। इससे परीक्षा केंद्रों के चयन में त्रुटियों की संभावना कम होती है और स्कूलों की शिकायतों का समाधान भी तेजी से हो सकता है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS