उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 15 अक्टूबर 2025 को लखनऊ के लोकभवन सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण सब्सिडी अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण वाराणसी के सर्किट हाउस स्थित मीटिंग हाल में भी किया गया, जहां स्थानीय स्तर पर 150 लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल वितरण के प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए गए। अधिकारियों ने इस योजना को गरीब महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपहार बताया, जिससे उनके जीवन में सुविधा और सहूलियत बढ़ेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष, वाराणसी, पूनम मौर्या ने कहा कि यह योजना समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर गरीब महिलाओं के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार हमेशा ही कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। अपर जिलाधिकारी ने भी इस योजना की प्रशंसा की और कहा कि इसके माध्यम से लाभार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण सुधार आएंगे और उन्हें घरेलू ऊर्जा की सुविधा सहज रूप से मिल सकेगी।
इस अवसर पर विधायक पिण्डरा प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह और जिला समन्वयक, उज्ज्वला योजना सतीश कुमार ने लाभार्थियों को केंद्र और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण बल्लभ सिंह ने बताया कि वाराणसी जिले में कुल 249259 उज्ज्वला कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं और वित्तीय वर्ष 2025-26 में सभी लाभार्थियों को दो निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूनम मौर्या के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गैस एजेंसी के प्रतिनिधि और उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं। इस पहल से न केवल गरीब महिलाओं के जीवन में सुविधा बढ़ेगी, बल्कि घरेलू ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी।
लखनऊ: मुख्यमंत्री ने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी अभियान शुरू किया

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल वितरण सब्सिडी अभियान का शुभारंभ किया, वाराणसी में भी 150 लाभार्थियों को चेक मिले।
Category: uttar pradesh government scheme social welfare
LATEST NEWS
-
भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक 52वां शतक
भारत ने रांची वनडे में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से मात दी, विराट कोहली ने जड़कर इतिहास रचा अपना 52वां शतक।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Nov 2025, 10:13 PM
-
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख किया, सांस्कृतिक एकता को रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख कर उत्तर-दक्षिण सांस्कृतिक एकता को विशेष रूप से रेखांकित किया।
BY : Shriti Chatterjee | 30 Nov 2025, 12:47 PM
-
काशी में इंसानियत की मिसाल, श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा कुत्तों का सहारा
वाराणसी का श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा, घायल व उपेक्षित कुत्तों को आधुनिक सुविधाओं संग मानवीय देखभाल प्रदान कर रहा है।
BY : Palak Yadav | 30 Nov 2025, 12:52 PM
-
वाराणसी: अतिक्रमण से जूझ रही यातायात व्यवस्था, लाखों लोग प्रतिदिन जाम से परेशान
वाराणसी में अवैध अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था लगातार बाधित हो रही है, जिससे लाखों शहरवासी रोजाना जाम से जूझते हैं।
BY : Shriti Chatterjee | 30 Nov 2025, 12:30 PM
-
काशी तमिल संगमम 4.0: बीएचयू में रन फॉर केटीएस मैराथन, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा
बीएचयू परिसर में काशी तमिल संगमम 4.0 के तहत रन फॉर केटीएस मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
BY : Palak Yadav | 30 Nov 2025, 12:36 PM
