उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 15 अक्टूबर 2025 को लखनऊ के लोकभवन सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण सब्सिडी अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण वाराणसी के सर्किट हाउस स्थित मीटिंग हाल में भी किया गया, जहां स्थानीय स्तर पर 150 लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल वितरण के प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए गए। अधिकारियों ने इस योजना को गरीब महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपहार बताया, जिससे उनके जीवन में सुविधा और सहूलियत बढ़ेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष, वाराणसी, पूनम मौर्या ने कहा कि यह योजना समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर गरीब महिलाओं के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार हमेशा ही कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। अपर जिलाधिकारी ने भी इस योजना की प्रशंसा की और कहा कि इसके माध्यम से लाभार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण सुधार आएंगे और उन्हें घरेलू ऊर्जा की सुविधा सहज रूप से मिल सकेगी।
इस अवसर पर विधायक पिण्डरा प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह और जिला समन्वयक, उज्ज्वला योजना सतीश कुमार ने लाभार्थियों को केंद्र और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण बल्लभ सिंह ने बताया कि वाराणसी जिले में कुल 249259 उज्ज्वला कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं और वित्तीय वर्ष 2025-26 में सभी लाभार्थियों को दो निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूनम मौर्या के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गैस एजेंसी के प्रतिनिधि और उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं। इस पहल से न केवल गरीब महिलाओं के जीवन में सुविधा बढ़ेगी, बल्कि घरेलू ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी।
लखनऊ: मुख्यमंत्री ने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी अभियान शुरू किया

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल वितरण सब्सिडी अभियान का शुभारंभ किया, वाराणसी में भी 150 लाभार्थियों को चेक मिले।
Category: uttar pradesh government scheme social welfare
LATEST NEWS
-
वाराणसी: लंका पुलिस ने 25 हजार के इनामी सहित छह गो-तस्करों को किया गिरफ्तार,पुलिस टीम को मिला 25000 ₹ का ईनाम
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत लंका पुलिस ने 25 हजार के इनामी सहित छह शातिर गो-तस्करों को गिरफ्तार किया, जो बिहार में गोवध के लिए तस्करी करते थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Oct 2025, 10:28 PM
-
वाराणसी में प्रेस लिखी बिना नंबर प्लेट स्कूटी जब्त, फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई की मांग
वाराणसी में पुलिस ने प्रेस लिखी बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पकड़ी, चालक के पास दस्तावेज नहीं थे, फर्जी पत्रकारों पर सख्त कार्रवाई की मांग।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Oct 2025, 09:26 PM
-
वाराणसी: रामनगर में कल दो घंटे का पावर शटडाउन, 33 केवी लाइन पर अनुरक्षण
रामनगर में कल 16 अक्टूबर को सुबह 11 से 1 बजे तक दो घंटे बिजली बाधित रहेगी, 33 केवी लाइन पर अनुरक्षण कार्य होगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Oct 2025, 08:59 PM
-
वाराणसी: रामनगर में गोवर्धन पूजनोत्सव की तैयारियां को लेकर हुई बैठक, रेजांगला युद्ध की झांकियां होंगी आकर्षण
वाराणसी के रामनगर में आगामी 22 अक्टूबर को होने वाले गोवर्धन पूजनोत्सव की तैयारियां जारी हैं, इस बार रेजांगला युद्ध की झांकियां मुख्य आकर्षण होंगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Oct 2025, 08:07 PM
-
वाराणसी: गंगा में स्नान करते समय चार दोस्त डूबे, एक की मौत, तीन को बचाया गया
वाराणसी के सूजाबाद में गंगा स्नान के दौरान चार दोस्त डूबे, जिनमें से साहिल गुप्ता की मौत हो गई, जबकि तीन को मल्लाह ने बहादुरी से बचाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Oct 2025, 07:38 PM