लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राज्य शासन के निर्देश पर की गई कर विभाग की सघन कार्रवाई के तहत पान मसाला उद्योग से जुड़ी दो बड़ी ब्रांड कंपनियों बिमल और शिखर पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी और बिना ई-वे बिल के माल परिवहन के मामलों का खुलासा हुआ है। यह जांच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार और टैक्स अपवंचन के विरुद्ध 'जीरो टॉलरेंस' नीति के अंतर्गत की गई कार्रवाई का हिस्सा है।
प्रमुख सचिव (राज्य कर) एम. देवराज को इन दोनों ब्रांडों के खिलाफ कर चोरी और गड़बड़ी की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर उन्होंने बिना पूर्व सूचना के, बाहरी जिलों से अलग-अलग टीमों को गठित कर बारीकी से जांच करवाई। नोएडा स्थित बिमल पान मसाला की इकाइयों पर छापेमारी के दौरान स्टॉक और बिक्री के आंकड़ों में भारी अंतर पाया गया। इसके चलते संबंधित फर्म जेवी इंडस्ट्रीज ने मौके पर ही ₹2.5 करोड़ का टैक्स जमा कर दिया। इसके अतिरिक्त वी वन ब्रांड से संबंधित एक जांच में ₹50 लाख का टैक्स भी वसूल किया गया।
वहीं दूसरी ओर, शिखर पान मसाला ब्रांड के खिलाफ कानपुर और बाराबंकी में सख्त कार्रवाई की गई। खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए कानपुर जिला प्रशासन ने शिखर पान मसाला के तीन ट्रकों को सीज किया, जो बिना ई-वे बिल के माल लेकर जा रहे थे। इसी तरह, बाराबंकी में एक और ट्रक को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) द्वारा रोका गया, जिसमें भी टैक्स चोरी से संबंधित सामग्री पाई गई। इन चारों ट्रकों में माल की मात्रा और गंतव्य से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई जब कानपुर और नोएडा जैसे संवेदनशील व्यापारिक क्षेत्रों में टैक्स चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।
खास बात यह रही कि इन सभी कार्यवाहियों को बेहद गोपनीय रखा गया और विभागीय अधिकारियों को शुरुआती स्तर पर अंधेरे में रखा गया, ताकि किसी भी प्रकार की सूचना लीक न हो। इस प्रक्रिया में नोएडा और कानपुर जैसी जगहों पर जहां पान मसाला व्यापार का बड़ा नेटवर्क मौजूद है, वहां राज्य कर विभाग की कमान सीधे आईएएस अधिकारियों के हाथ में रही, जिससे जांच की निष्पक्षता और गंभीरता को प्राथमिकता दी जा सके।
प्रमुख सचिव एम. देवराज ने स्पष्ट किया कि, “नोएडा में बिमल पान मसाला के खिलाफ कराई गई जांच में टैक्स चोरी सामने आई है और कंपनी ने 2.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। वहीं कानपुर और बाराबंकी में पकड़े गए शिखर पान मसाला के ट्रकों में बिना किसी वैध दस्तावेजों के माल परिवहन किया जा रहा था। चारों ही मामलों में गहन जांच जारी है, और यदि विभागीय संलिप्तता पाई जाती है तो कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
राज्य कर विभाग अब इन मामलों से जुड़ी वित्तीय जानकारी, लेन-देन के स्रोत, माल के वास्तविक गंतव्य और संलिप्त कर्मचारियों की भूमिका की भी गहन जांच कर रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, आगे और भी कई पान मसाला और तंबाकू उद्योगों की जांच की योजना बनाई जा रही है, जिन पर टैक्स चोरी के संदेह हैं। यह कार्रवाई व्यापारिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने और राज्य के राजस्व को हानि से बचाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
फिलहाल बिमल और शिखर ब्रांडों से जुड़ी फर्मों की बैकवर्ड सप्लाई चेन और बहीखाता प्रणाली की बारीकी से पड़ताल की जा रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य में कोई भी कारोबारी टैक्स चोरी जैसे अपराधों में लिप्त न हो सके। आगामी सप्ताहों में इस जांच के परिणामस्वरूप और भी कार्रवाई की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
लखनऊ: बिमल और शिखर पान मसाला पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की टैक्स चोरी उजागर

यूपी में बिमल और शिखर पान मसाला कंपनियों पर कर विभाग की सघन कार्रवाई, करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी और ई-वे बिल उल्लंघन का खुलासा हुआ।
Category: uttar pradesh economy government action
LATEST NEWS
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
-
Zomato डिलीवरी बॉय की देशव्यापी हड़ताल, क्रिसमस पर सेवाएँ प्रभावित हुई
क्रिसमस पर Zomato डिलीवरी बॉय ने कम भुगतान और अनुचित पेनल्टी के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की, जिससे कई शहरों में सेवाएँ बाधित हुईं।
BY : Savan kumar | 25 Dec 2025, 02:48 PM
