News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी, 14 और 15 मार्च 2026 को एग्जाम

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी, 14 और 15 मार्च 2026 को एग्जाम

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों के लिए 14 और 15 मार्च 2026 को लिखित परीक्षा की तारीखें जारी कीं।

यूपी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। बोर्ड के मुताबिक लिखित परीक्षा 14 मार्च शनिवार और 15 मार्च रविवार 2026 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के जरिए कुल 4543 पद भरे जाएंगे, जिनमें सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएससी, उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल और महिला उप निरीक्षक नागरिक पुलिस शामिल हैं। परीक्षा की तारीख तय होने के साथ ही लाखों अभ्यर्थियों की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच गई है।

इस भर्ती के लिए 12 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। बोर्ड को कुल 15,75,760 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 11,66,386 पुरुष और 4,09,374 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। आवेदन संख्या के आधार पर यह यूपी की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो गई है।

लिखित परीक्षा ओएमआर आधारित होगी, जिसमें 400 अंकों के कुल 160 सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को यह प्रश्नपत्र 2 घंटे में हल करना होगा। परीक्षा को चार सेक्शन में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्शन में 40 प्रश्न होंगे। सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और विधि, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता तथा तार्किक क्षमता के सेक्शन 100-100 अंकों के होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक की कटौती होगी। परीक्षा उर्दू में भी उपलब्ध कराई जाएगी। चारों सेक्शन में न्यूनतम 35 फीसदी और कुल 50 फीसदी अंक अनिवार्य होंगे, अन्यथा अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण माने जाएंगे।

एडमिट कार्ड मार्च 2026 के पहले सप्ताह में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा केंद्र पूरे प्रदेश में बनाए जाएंगे और उनकी जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी।

बोर्ड की प्रक्रिया लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल जांच के चरणों से होकर गुजरती है। इसके बाद ही अंतिम चयन होगा।

राज्य सरकार ने सब इंस्पेक्टर भर्ती में आयु सीमा में तीन साल की छूट देने की घोषणा की है। इससे कई ऐसे उम्मीदवारों को राहत मिली है जो आयु सीमा पार होने के कारण अब तक आवेदन नहीं कर पा रहे थे। यह छूट केवल इस भर्ती के लिए लागू होगी। सरकार ने अग्निवीरों को भी इस भर्ती में 20 फीसदी आरक्षण और तीन वर्ष की आयु छूट देने का फैसला किया है। यह देश में सबसे अधिक है।

पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी निर्देशों को ध्यान से पढ़कर ही परीक्षा की तैयारी करें। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS