वाराणसी/जौनपुर/पटियाला: यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कौशांबी जिले में ट्रेलर चालक की हत्या कर 3.80 करोड़ रुपये मूल्य के कॉपर से लदे ट्रेलर की लूट के मामले में फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी अपराधी कार्तिक राजभर को आखिरकार पकड़ लिया गया। उसे गुरुवार 24 जुलाई को पंजाब के पटियाला जिले से गिरफ्तार किया गया। कार्तिक, जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरईखुर्द गांव का निवासी है और घटना के बाद से फरार चल रहा था।
यह गिरफ्तारी यूपी एसटीएफ वाराणसी की टीम द्वारा की गई। एसटीएफ द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 15 मई को कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे एक ट्रेलर को ओवरटेक कर रोक लिया गया और चालक सांवरलाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ट्रेलर में करीब 3.80 करोड़ रुपये मूल्य का कॉपर लदा था, जिसे अपराधियों ने मौके से लूट लिया और फरार हो गए थे।
पुलिस ने इस मामले में शामिल अभियुक्तों की तलाश में कई राज्यों में छापेमारी की थी। जांच के दौरान जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी कार्तिक राजभर फरारी के दौरान पंजाब के पटियाला में छिपा हुआ है। इस इनपुट पर एसटीएफ वाराणसी फील्ड यूनिट के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम को रवाना किया गया, जिसने थाना लाहौरी गेट क्षेत्र के एसएसटी नगर में छिपे कार्तिक को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद की पूछताछ में कार्तिक ने खुलासा किया कि वह अपने गांव के कुख्यात अपराधी संतोष राजभर उर्फ राजू के संपर्क में था, जिसकी कुछ समय पहले पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। कार्तिक ने बताया कि संतोष के साथ मिलकर उन्होंने बड़ी आपराधिक योजना बनाई थी। उनके मुताबिक, कानपुर-प्रयागराज मार्ग से गुजरने वाले कीमती धातुओं से लदे ट्रकों और ट्रेलरों को लूटने का प्लान तैयार किया गया था। इस योजना में आजमगढ़ के राजागंज निवासी रंजीत राजभर को भी शामिल किया गया था।
तीनों ने घटना से पहले ट्रकों की आवाजाही पर नजर रखी और ट्रेलर के मूवमेंट की रेकी की। वारदात वाले दिन एक कार से ट्रेलर का पीछा किया गया और कोखराज थाना क्षेत्र के तिराहा से कुछ दूर एक पुलिया के पास उसे रोका गया। ट्रेलर में चढ़कर चालक की हत्या की गई और ट्रेलर व कार लेकर तीनों कानपुर की ओर भाग निकले। शव को बीच रास्ते में ककोढ़ा क्षेत्र के पास सड़क किनारे फेंक दिया गया। वहीं पास की झाड़ियों में संतोष ने घटना में प्रयुक्त असलहा भी फेंक दिया था।
गिरफ्तारी के बाद कार्तिक को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए कौशांबी जिले के कोखराज थाना पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां उसके खिलाफ आगे की कार्यवाही जारी है। मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और शेष आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट, वाराणसी ने बताया कि कार्तिक की गिरफ्तारी से इस बड़ी लूट और हत्या के मामले में मुख्य सुराग मिला है। एसटीएफ अब उसके नेटवर्क और सहयोगियों पर भी गहराई से नजर रख रही है।
यूपी एसटीएफ को सफलता: कौशांबी लूट का 1 लाख इनामी कार्तिक राजभर पंजाब से गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने कौशांबी में हुए ट्रेलर चालक की हत्या और 3.80 करोड़ की लूट के 1 लाख के इनामी कार्तिक राजभर को पंजाब से गिरफ्तार किया।
Category: uttar pradesh kaushambi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
