अमरोहा: गजरौला मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ जिसमें एक स्कूल वैन और पिकअप की आमने-सामने भीषण टक्कर में पांच वर्षीय बच्ची और 22 वर्षीय शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 स्कूली बच्चे और एक अन्य शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा अमरोहा के अगापुर गांव के पास हुआ, जब इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेकर सहसौली से स्कूल जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 7:30 बजे स्कूल वैन में कुल 16 लोग सवार थे, जिनमें अधिकांश एलकेजी से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राएं, एक ड्राइवर और दो शिक्षिकाएं थीं। वैन में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चे बैठे थे और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन तेज रफ्तार में थी। हादसे का कारण बताया जा रहा है कि तेज गति के चलते चालक वैन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और अंदर बैठे बच्चे और स्टाफ गंभीर रूप से फंस गए। टक्कर के बाद चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय ग्रामीण और राहगीर घटनास्थल पर दौड़े और उन्होंने वैन का दरवाजा तोड़कर फंसे हुए बच्चों को बाहर निकाला। तत्काल एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को तुरंत निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने पांच साल की अनन्या और 22 वर्षीय शिक्षिका निशा को मृत घोषित कर दिया।
अनन्या एलकेजी की छात्रा थी और हसनपुर नगर के मोहल्ला कायस्थान की निवासी थी। उसके पिता सत्य प्रकाश एक वकील हैं। वहीं शिक्षिका निशा भी हसनपुर की रहने वाली थीं और उनके पिता का नाम भागीरथ बताया गया है। इस हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। विद्यालय और स्थानीय प्रशासन में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और स्कूल प्रशासन से भी जवाब तलब किया जा रहा है कि आखिर किस अनुमति के आधार पर ओवरलोड वैन को सड़क पर चलने दिया गया और सुरक्षा के मापदंडों की अनदेखी क्यों हुई। हादसे ने एक बार फिर स्कूली वाहनों की अनदेखी, ओवरलोडिंग और लापरवाही भरी ड्राइविंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घायलों का इलाज जारी है और कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों और परिजनों की मांग है कि स्कूल प्रबंधन और लापरवाह ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अमरोहा: स्कूल वैन-पिकअप की टक्कर में बच्ची और शिक्षिका की दर्दनाक मौत, 13 घायल

अमरोहा में गजरौला मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर हो गई, जिसमें एक बच्ची और शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि 12 बच्चे और एक शिक्षिका घायल हो गए।
Category: accident news uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालक समेत चार गिरफ्तार
वाराणसी के अर्दली बाजार स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया, जिसमें तीन युवतियों, एक ग्राहक और संचालक को गिरफ्तार किया गया है, सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 10:53 PM
-
प्रयागराज: रिश्वत लेते दरोगा अभिनव सिंह गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
प्रयागराज में एंटी करप्शन टीम ने करछना थाने के दरोगा अभिनव सिंह को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया, शिकायतकर्ता रवि सिंह से मुकदमे में नाम हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 10:22 PM
-
चुनार: मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे,रेलवे क्रॉसिंग पर लगा लंबा जाम
उत्तर प्रदेश के चुनार रेलवे स्टेशन के पास डीएफसी डाउन लाइन पर मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे क्रॉसिंग पर लंबा जाम लग गया और यात्रियों को भारी असुविधा हुई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 09:18 PM
-
अमरोहा: स्कूल वैन-पिकअप की टक्कर में बच्ची और शिक्षिका की दर्दनाक मौत, 13 घायल
अमरोहा में गजरौला मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर हो गई, जिसमें एक बच्ची और शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि 12 बच्चे और एक शिक्षिका घायल हो गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 09:10 PM
-
हरिद्वार: मुस्लिम महिला शबनम ने सास-ससुर के लिए उठाई 21 लीटर की कांवड़
गाजियाबाद में मुस्लिम महिला शबनम ने सनातन धर्म अपनाकर सास-ससुर के लिए 21 लीटर गंगाजल की कांवड़ हरिद्वार से लाई, जो सामाजिक समरसता का प्रतीक है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 05:33 PM
-
मथुरा: कलेक्ट्रेट में महिला वकीलों के बीच मारपीट, दिनदहाड़े हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
मथुरा कलेक्ट्रेट में महिला वकीलों के चैंबर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां दो महिला वकीलों ने सरेआम मारपीट की, तमाशबीनों ने घटना का वीडियो बनाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 05:14 PM
-
वाराणसी: राजातालाब/ करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की दर्दनाक मौत
वाराणसी के राजातालाब में शुक्रवार सुबह एक मोर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई, वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अंतिम संस्कार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 04:55 PM
-
Ghazipur News: कलेक्ट्रेट में तैनात वरिष्ठ सहायक अभिनव कुमार सिंह 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
गाजीपुर में एंटी करप्शन टीम ने वरिष्ठ सहायक अभिनव कुमार सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जो जीपीएफ फाइल पास करने के लिए मांगे गए थे।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 18 Jul 2025, 04:35 PM
-
वाराणसी: श्रावण मास में हजारों शिवसैनिकों ने किया बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक
श्रावण मास में शिवसेना की वाराणसी इकाई ने प्रदेश प्रमुख अनिल ठाकुर और विक्रम यादव के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक किया, जिसमे हजारो शिवसैनिक शामिल हुए।
BY : Sayed Nayyar | 18 Jul 2025, 04:24 PM
-
वाराणसी: कैंट पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक के साथ चाभियों का जखीरा बरामद
वाराणसी कमिश्नरेट की कैंट थाना पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत शातिर वाहन चोर पवन यादव को गिरफ्तार कर दो चोरी की मोटरसाइकिलें व चार चाबियां बरामद की हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Jul 2025, 04:05 PM