News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

कानपुर: सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के लिए यूपी टीम घोषित, करन शर्मा कप्तान

कानपुर: सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के लिए यूपी टीम घोषित, करन शर्मा कप्तान

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के लिए 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की, करन शर्मा कप्तान।

कानपुर: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार देर रात सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के लिए 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस बार टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में मजबूत पकड़ है। टीम की कमान करन शर्मा को सौंपी गई है, जो रणजी टीम के भी कप्तान हैं और हाल ही में यूपी टी-20 लीग में काशी रुद्रास को दूसरी बार चैंपियन बना चुके हैं।

सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में उत्तर प्रदेश अपना अभियान 26 नवंबर को कोलकाता में गोवा के खिलाफ मैच से शुरू करेगा। इसके बाद टीम जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, हैदराबाद, चंडीगढ़, महाराष्ट्र और बिहार से मुकाबला करेगी। यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए भारतीय टी-20 टीम और आइपीएल तक पहुंचने का एक मजबूत मंच माना जाता है।

मुख्य कोच अरविंद कपूर ने कहा कि इस टीम में हर खिलाड़ी मैच का रुख बदलने की क्षमता रखता है और टीम पूरी तरह संतुलित है। बल्लेबाजी में रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, समीर रिजवी और आर्यन जुयाल जैसे खिलाड़ी टीम की रीढ़ हैं, जबकि गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी, कार्तिक त्यागी और प्रशांत वीर मजबूत दावेदार साबित होंगे।

भुवनेश्वर कुमार लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 87 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 90 विकेट लिए हैं और स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। बताया जा रहा है कि इस बार भुवनेश्वर ने खुद को केवल इस टूर्नामेंट के लिए तैयार किया है ताकि एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी के रास्ते खोल सकें।

चयनकर्ताओं ने टीम में अनुभव और युवा प्रतिभा का संतुलित संयोजन रखा है। करन शर्मा पर यह जिम्मेदारी होगी कि वह 2015-16 के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश को खिताब दिलाने में सफल हों। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में गहराई दिखाई दे रही है।

उप्र की 19 सदस्यीय टीम
करन शर्मा (कप्तान), आर्यन जुयाल, अभिषेक गोस्वामी, प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह, सिद्धार्थ यादव, समीर रिजवी, प्रशांत वीर, माधव कौशिक, भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी, वैभव चौधरी, सुनील कुमार, विप्रराज निगम, शिवा सिंह, कार्तिक त्यागी, प्रिंस यादव, आराध्य यादव, आदित्य शर्मा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS