वाराणसी में गुरुवार को भक्ति और आस्था का खास नजारा देखने को मिला जब दो विशेष आध्यात्मिक ट्रेनों से करीब 1600 श्रद्धालु काशी दर्शन के लिए पहुंचे। भुवनेश्वर से आई भारत गौरव ट्रेन और छत्तीसगढ़ से आई श्री रामलला दर्शन ट्रेन से आए यात्रियों ने बनारस रेलवे स्टेशन पर उतरकर बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी दी। सुबह से ही स्टेशन पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी और उतरने के बाद सभी श्रद्धालु अलग अलग वाहनों से काशी विश्वनाथ धाम और शहर के अन्य धार्मिक स्थलों की ओर रवाना हुए।
स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर भुवनेश्वर से आई भारत गौरव ट्रेन संख्या 08443 और 08444 से लगभग 800 यात्री पहुंचे। ट्रेन में स्लीपर कोच और अन्य श्रेणी के कोचों में बैठे श्रद्धालु कई दिनों से इस यात्रा का इंतजार कर रहे थे। उतरने के बाद इन यात्रियों ने सीधे विश्वनाथ धाम का रुख किया और वहां पूजन अर्चन के बाद बाबा काल भैरव के दर्शन के लिए भी पहुंचे। इसके बाद उन्होंने गंगा किनारे जाकर स्नान किया और शाम को दशाश्वमेध घाट पर आयोजित होने वाली गंगा आरती में भी शामिल हुए।
इसी तरह प्लेटफार्म नंबर पांच पर छत्तीसगढ़ से आई श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के तहत चलाई गई विशेष ट्रेन से लगभग 820 श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे। छत्तीसगढ़ पर्यटन की इस पहल के अंतर्गत आए यात्रियों ने भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ गंगा स्नान का विशेष महत्व समझते हुए श्रद्धापूर्वक स्नान किया और धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हुए।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ से आई रामलला दर्शन ट्रेन शुक्रवार सुबह यात्रियों को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो जाएगी जबकि भुवनेश्वर से आई भारत गौरव ट्रेन शनिवार सुबह वापस भुवनेश्वर जाएगी। दोनों ट्रेनों से पहुंचे श्रद्धालु काशी के धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल में पूरी तरह डूब गए और उन्होंने इसे जीवनभर याद रखने लायक अनुभव बताया।
वाराणसी में दो विशेष ट्रेनों से 1600 श्रद्धालु पहुंचे बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़े

भुवनेश्वर और छत्तीसगढ़ से आईं दो विशेष आध्यात्मिक ट्रेनों से 1600 श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।
Category: uttar pradesh varanasi tourism
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
