News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: दालमंडी की तंग गलियों के चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने शुरू की बड़ी कार्रवाई, फोटो स्टेट की दुकान तुड़वा

वाराणसी: दालमंडी की तंग गलियों के चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने शुरू की बड़ी कार्रवाई, फोटो स्टेट की दुकान तुड़वा

वाराणसी दालमंडी क्षेत्र में नगर निगम ने भारी सुरक्षा के बीच मकानों को गिराकर चौड़ीकरण अभियान शुरू किया।

वाराणसी: शहर के ऐतिहासिक और व्यस्ततम क्षेत्रों में शामिल दालमंडी की तंग गलियों को चौड़ा करने की दिशा में बुधवार से नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। प्रशासनिक टीम सुबह से ही 200 से अधिक पुलिसकर्मियों, पीएसी और आरएएफ के जवानों के साथ क्षेत्र में पहुंची। इलाके की गलियों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर निगम की जेसीबी और तोड़फोड़ दल ने पहला मकान गिराने का कार्य प्रारंभ किया।

प्रशासनिक टीम के पहुंचते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सबसे पहले पैमाइश कर लाल निशान लगाए। इसके बाद मकान मालिक दीपक शरण और राकेश शरण ने प्रशासन के निर्देशों के अनुसार अपने घर और दुकान को खाली कर दिया। बताया गया कि दोनों भाइयों को प्रशासन की ओर से 15 लाख रुपए मुआवजे के रूप में दिए गए, जिसे दोनों ने आपसी सहमति से बांटा। मकान खाली करते समय दीपक शरण की पत्नी अपनी दुकान में रखी भगवान की मूर्ति को गोद में लेकर बाहर निकलीं। उनके घर के नीचे वर्षों से चल रहा फोटो स्टूडियो भी इस कार्रवाई की जद में आया।

पहले दिन प्रशासन ने इन्हीं दोनों भाइयों की दुकान और मकान को हथौड़े, ड्रिल मशीन और कटिंग टूल्स से गिराना शुरू किया। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, जिन भवन स्वामियों ने मुआवजा लेकर दस्तावेज पूरे कर दिए हैं, उनके मकानों को प्राथमिकता से हटाया जा रहा है। वहीं, जिन मकानों में आपत्ति या दस्तावेजी कार्य शेष हैं, उनके समाधान के लिए कैंप कार्यालय स्थापित किया गया है।

एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि “दालमंडी में चिह्नित 187 भवनों के स्वामियों को मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है। सभी को सर्किल रेट ₹44,000 प्रति वर्ग मीटर का दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। जो भी लोग दस्तावेज लेकर कैंप में आ रहे हैं, उनके मामलों का तत्काल निस्तारण किया जा रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि अब तक तीन भवन स्वामियों ने मुआवजा प्राप्त कर लिया है, जबकि बाकी लोगों को समझाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

कार्रवाई के दौरान दालमंडी चौक थाने की बैरक भी चौड़ीकरण की जद में आई, जिसे निगम कर्मियों ने हथौड़ों से तोड़ना शुरू कर दिया है। प्रशासन की योजना के अनुसार, जैसे ही पहला मकान पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगा, उसके बाद बुलडोजर को गली के अंदर प्रवेश कर शेष ढांचों को गिराने की कार्रवाई तेज की जाएगी।

मौके पर सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व रही। एक कंपनी आरएएफ, एक कंपनी पीएसी, चार थानों की पुलिस फोर्स और लगभग 200 जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही, क्षेत्र की स्थिति पर लगातार ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल और एडीसीपी सरवणनन टी स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने माइक से लोगों को संबोधित करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की। डीसीपी ने कहा, “सड़क चौड़ीकरण शहर के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि किसी को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में अनावश्यक परेशानी न हो, लेकिन कानून-व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बुधवार की कार्रवाई में दालमंडी गली के कोने पर स्थित दीपक शरण का मकान पहला ढांचा था जिसे तोड़ा गया। ड्रिल मशीन से फर्श तोड़ने के बाद दुकान का शटर कटर से काटा गया। शाम तक निगम कर्मी घर की छत और छज्जे को गिराने में जुटे रहे। अगले चरण में बुलडोजर से गली के भीतर अन्य चिह्नित मकानों को ध्वस्त किया जाएगा।

वाराणसी के इस महत्वपूर्ण पुनर्विकास अभियान के तहत प्रशासन का लक्ष्य है कि दालमंडी की संकरी गलियां चौड़ी होकर न केवल यातायात में सुधार लाएं बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी नई दिशा दें। हालांकि, कुछ स्थानीय निवासियों में भावनात्मक जुड़ाव के चलते हल्की असंतोष की लहर भी देखी गई, लेकिन पुलिस और प्रशासन की सख्त निगरानी में कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की जा रही है।

एडीएम आलोक वर्मा ने कहा, कि “हमारा प्रयास है कि हर प्रभावित व्यक्ति को समय पर मुआवजा मिले और किसी को भी असुविधा न हो। विकास कार्यों में जनता के सहयोग से ही वाराणसी का चेहरा और निखरेगा।”

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS