News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी : एंटीकरप्शन टीम ने मंडुवाडीह थाने के दरोगा और सिपाही को 15 हजार लेते दबोचा, मुकदमा दर्ज

वाराणसी : एंटीकरप्शन टीम ने मंडुवाडीह थाने के दरोगा और सिपाही को 15 हजार लेते दबोचा, मुकदमा दर्ज

वाराणसी के मंडुवाडीह थाने में तैनात दरोगा अभय नाथ तिवारी और दीवान शक्ति सिंह को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, आरोपी को बचाने के लिए पीड़ित से रिश्वत मांगी गई थी।

वाराणसी : शहर में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एंटीकरप्शन टीम ने शुक्रवार की दोपहर मंडुवाडीह थाने में तैनात दरोगा अभय नाथ तिवारी और दीवान शक्ति सिंह को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों पुलिसकर्मियों ने एक आपराधिक मामले में आरोपी को बचाने के लिए पीड़ित से 15 हजार रुपये की मांग की थी। परेशान पीड़ित ने इसकी जानकारी एंटीकरप्शन विभाग को दी, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई करने का निर्णय लिया। टीम ने पीड़ित से नोटों पर केमिकल युक्त रंग लगवाया और निर्धारित समय पर मौके पर पहुंच गई, जहां दरोगा और दीवान को 15 हजार रुपये लेते ही धर दबोचा गया।

गिरफ्तारी के बाद टीम ने दोनों के हाथ मौके पर ही धुलवाए तो नोटों पर लगा रंग उनके हाथों पर साफ नजर आया, जिससे रिश्वत लेने के पक्के सबूत मिल गए। इसके तुरंत बाद टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़कर कैंट थाने पहुंचाया, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। कार्रवाई के बाद मंडुवाडीह थाने समेत पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गई है और कई अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि रिश्वतखोरी में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई से ईमानदार पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और पुलिस महकमे में पारदर्शिता कायम रहेगी। एंटीकरप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और ऐसे मामलों में आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि जनता का पुलिस पर भरोसा बना रहे और किसी भी व्यक्ति को न्याय पाने के लिए रिश्वत जैसी बुराई का सामना न करना पड़े।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS