वाराणसी: शहर के शिक्षा और सांस्कृतिक इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले शताब्दी प्राचीन बंगाली टोला इंटर कॉलेज एवं प्राथमिक विभाग में शनिवार को 156वाँ वार्षिक पुरस्कार वितरणोत्सव पारंपरिक धूमधाम और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। वर्ष 1854 में स्थापित यह संस्थान आज भी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठित पहचान बनाए हुए है, जिसका प्रमाण विद्यार्थियों का निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन और विद्यालय की बढ़ती उपलब्धियाँ हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी कैंट के विधायक माननीय सौरभ श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक प्रो. अमित पात्रा उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने अपने प्रेरणादायी संबोधनों में विद्यार्थियों को लक्ष्य-निर्धारण, अनुशासन, नैतिक मूल्यों, आधुनिक शिक्षा और जीवन-प्रबंधन की दिशा में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विद्यालय की दीर्घकालीन विरासत, उपलब्धियों और विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के मुख्य द्वार पर पारंपरिक स्वागत के साथ हुई, जहाँ शिक्षिकाओं ने शंख-ध्वनि और तिलक से अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद मेजर विमल कुमार राव के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने भव्य गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया, जिसने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने शहीद वेदी तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात कला अध्यापक पी.एन. सिंह तथा भौतिकी प्रवक्ता लालमणि के निर्देशन में आयोजित कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन, मंगलाचरण और विद्यालय कुलगीत के पश्चात मंच सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूँज उठा। संगीत शिक्षक एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त डॉ. जितेन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नृत्य, वादन, और “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित प्रभावशाली नृत्य-नाटिका जैसी प्रस्तुतियों से उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जादू और योग प्रदर्शन ने भी दर्शकों से भरपूर सराहना पाई।
कार्यक्रम में प्रबंधक श्री अशोक कान्ति चक्रवर्ती ने अतिथियों का परिचय कराया, जबकि प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश मणि पाण्डेय ने स्वागत भाषण दिया। हिन्दी प्रवक्ता श्री रामफल प्रधान द्वारा माल्यार्पण किया गया और अतिथि सम्मान संस्कृत विभाग के डॉ. जयन्त कुमार चौधरी द्वारा सम्पन्न कराया गया। प्राथमिक विभाग द्वारा ‘किसलय’ पत्रिका का विमोचन किया गया, वहीं इंटर विभाग और प्राथमिक विभाग की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट क्रमशः श्री दिनेश कुमार तिवारी और प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजू बसाक ने प्रस्तुत की।
इंटर कॉलेज के शैक्षणिक पुरस्कारों का वितरण साहित्य परिषद के प्रधानमंत्री श्री रामफल प्रधान ने तथा प्राथमिक विभाग के पुरस्कारों का वितरण श्रीमती सुरभि पाल ने किया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अमिताभ भट्टाचार्य ने अध्यक्षीय संबोधन दिया और कार्यक्रम का समापन रसायन प्रवक्ता श्री सुनील कुमार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
समारोह में विद्यालय के अध्यक्ष श्री अमिताभ भट्टाचार्य, प्रबंधक/सचिव श्री अशोक कान्ति चक्रवर्ती, प्रधानाचार्य, विभिन्न विभागों के शिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम न केवल छात्रों की प्रतिभा का उत्सव था, बल्कि विद्यालय की 170 वर्ष से अधिक की गौरवशाली परंपरा का सजीव प्रदर्शन भी रहा।
वाराणसी: बंगाली टोला इंटर कॉलेज में 156वां वार्षिक पुरस्कार वितरणोत्सव, विधायक सौरभ श्रीवास्तव हुए शामिल

वाराणसी के शताब्दी प्राचीन बंगाली टोला इंटर कॉलेज में 156वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ, जिसमें विधायक सौरभ श्रीवास्तव मुख्य अतिथि रहे।
Category: uttar pradesh varanasi education
LATEST NEWS
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
-
Zomato डिलीवरी बॉय की देशव्यापी हड़ताल, क्रिसमस पर सेवाएँ प्रभावित हुई
क्रिसमस पर Zomato डिलीवरी बॉय ने कम भुगतान और अनुचित पेनल्टी के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की, जिससे कई शहरों में सेवाएँ बाधित हुईं।
BY : Savan kumar | 25 Dec 2025, 02:48 PM
