News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: भेलूपुर पुलिस ने चेन स्नेचर को किया गिरफ्तार, चेन व नकदी बरामद

वाराणसी: भेलूपुर पुलिस ने चेन स्नेचर को किया गिरफ्तार, चेन व नकदी बरामद

वाराणसी में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत भेलूपुर पुलिस ने चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से सोने की चेन, स्मार्टफोन और 120 रुपये नकद बरामद हुए।

वाराणसी: जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में लगातार सख्ती बरत रही वाराणसी पुलिस को ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। भेलूपुर थाना क्षेत्र में हुई एक ताज़ा कार्रवाई में पुलिस ने एक शातिर चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीड़िता की सोने की चेन, एक स्मार्टफोन और 120 रुपये नकद बरामद किए हैं।

यह कार्रवाई शनिवार को पुलिस उपायुक्त (काशी ज़ोन) गौरव बंशवाल व अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी. के निर्देशन तथा एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा की गई। टीम ने सर्विलांस सेल व मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर अस्सी नाले के पास दबिश देकर अभियुक्त इंद्र गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता, निवासी कश्मीरी गंज खोजवां, वाराणसी को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता की मां से चेन छीनकर भागने की घटना की तहरीर पीड़िता द्वारा भेलूपुर थाने में दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बिना समय गंवाए तत्परता दिखाई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से अभियुक्त को चिह्नित किया गया, जिसके बाद शनिवार को उसे धर दबोचा गया।

अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी. ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा गया। इस मामले को लेकर पुलिस की तत्परता और योजनाबद्ध कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक घनश्याम मिश्र, उप निरीक्षक पार्थ तिवारी, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संदीप सिंह, उप निरीक्षक किशन सोनी, कांस्टेबल सूरज भारती, सुमित शाही, सुनील सरोज और अश्वनी सिंह शामिल रहे।

‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत लगातार हो रही इस तरह की कार्रवाइयों से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ रहा है और अपराधियों में कानून का खौफ भी स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। प्रशासन का दावा है कि भविष्य में भी इस अभियान के तहत अपराध और अपराधियों के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: crime uttar pradesh

News Report Youtube Channel

LATEST NEWS