वाराणसी: जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में लगातार सख्ती बरत रही वाराणसी पुलिस को ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। भेलूपुर थाना क्षेत्र में हुई एक ताज़ा कार्रवाई में पुलिस ने एक शातिर चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीड़िता की सोने की चेन, एक स्मार्टफोन और 120 रुपये नकद बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई शनिवार को पुलिस उपायुक्त (काशी ज़ोन) गौरव बंशवाल व अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी. के निर्देशन तथा एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा की गई। टीम ने सर्विलांस सेल व मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर अस्सी नाले के पास दबिश देकर अभियुक्त इंद्र गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता, निवासी कश्मीरी गंज खोजवां, वाराणसी को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता की मां से चेन छीनकर भागने की घटना की तहरीर पीड़िता द्वारा भेलूपुर थाने में दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बिना समय गंवाए तत्परता दिखाई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से अभियुक्त को चिह्नित किया गया, जिसके बाद शनिवार को उसे धर दबोचा गया।
अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी. ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा गया। इस मामले को लेकर पुलिस की तत्परता और योजनाबद्ध कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक घनश्याम मिश्र, उप निरीक्षक पार्थ तिवारी, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संदीप सिंह, उप निरीक्षक किशन सोनी, कांस्टेबल सूरज भारती, सुमित शाही, सुनील सरोज और अश्वनी सिंह शामिल रहे।
‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत लगातार हो रही इस तरह की कार्रवाइयों से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ रहा है और अपराधियों में कानून का खौफ भी स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। प्रशासन का दावा है कि भविष्य में भी इस अभियान के तहत अपराध और अपराधियों के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
वाराणसी: भेलूपुर पुलिस ने चेन स्नेचर को किया गिरफ्तार, चेन व नकदी बरामद

वाराणसी में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत भेलूपुर पुलिस ने चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से सोने की चेन, स्मार्टफोन और 120 रुपये नकद बरामद हुए।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
