News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर- मासूम बच्चे की मां के प्रेमी ने गला दबाकर ली जान, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी: रामनगर- मासूम बच्चे की मां के प्रेमी ने गला दबाकर ली जान, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी में मां के प्रेमी फैजान ने आपत्तिजनक हालत में देख लेने पर 10 वर्षीय सूरज की गला दबाकर हत्या की।

वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा इलाके में 10 वर्षीय मासूम सूरज शर्मा की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। सोमवार से लापता सूरज का शव मंगलवार देर रात बावनबीघा की झाड़ियों से बरामद हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उसकी मां का प्रेमी फैजान है, जिसने आपत्तिजनक हालत में देख लेने के बाद मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी।

गुमशुदगी से हत्या तक की कहानी
सोमवार की सुबह सूरज की मां, सोना शर्मा ने रामनगर थाने में बेटे की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पिता के निधन के बाद सोना अपने 10 वर्षीय बेटे सूरज और 5 साल की बेटी के साथ रह रही थी। परिजनों के अनुसार, इस बीच गोलाघाट निवासी फैजान से उसका अवैध संबंध हो गया था, जिस पर परिवार ने पहले ही आपत्ति जताई थी।

पुलिस ने शुरुआत में सामान्य गुमशुदगी का मामला मानते हुए जांच शुरू की, लेकिन फैजान की गतिविधियों पर संदेह होने पर सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए उस पर निगरानी रखी गई। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर फैजान ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि सोमवार को सूरज ने उसे और उसकी मां को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद डर और गुस्से में उसने गला दबाकर सूरज की हत्या कर दी और शव बावनबीघा की झाड़ियों में फेंक दिया।

मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार
डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल के मुताबिक, फैजान की निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार रात 11 बजे सूरज का शव बरामद किया। इसी दौरान फैजान ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस को शक है कि सूरज की हत्या में फैजान के दोस्त राशिद ने भी मदद की थी। फिलहाल उससे भी पूछताछ की जा रही है।

मां को नहीं था अंदाजा
डीसीपी ने बताया कि सोना शर्मा को इस बात की भनक तक नहीं थी कि उसके बेटे की हत्या फैजान ने की है। बेटे की तलाश में वह सोमवार से लगातार थाने और आसपास के इलाकों में भटक रही थी। जब सच्चाई सामने आई, तो वह बेसुध होकर गिर पड़ी और बार-बार यही कहती रही, "मुझे नहीं पता था कि मेरी दुनिया उजड़ जाएगी।"

पुलिस अब इस पूरे मामले में मां की भूमिका की भी जांच करेगी। हत्या और मुठभेड़ की इस पूरी वारदात ने रामनगर के मच्छरहट्टा क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है, जहां लोग अब भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि महज एक रिश्ते की लापरवाही ने मासूम की जान ले ली।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS