वाराणसी: रामनगर/कैंट विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। मंगलवार का दिन इस दिशा में खास साबित हुआ, जब कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर ग्रामसभा भीटी में ₹26.02 लाख की लागत से बनने वाली 300 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क श्री बिल्लू जी के आवास से श्री बल्लू कन्नौजिया के घर तक बनेगी और इसके तैयार होने से स्थानीय नागरिकों को बरसों पुरानी समस्या से राहत मिलेगी।
शिलान्यास कार्यक्रम पारंपरिक विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ नागरिक श्री खटाई सोनकर, श्री मिल्लू जी और श्री सोनू कन्नौजिया ने संयुक्त रूप से पूजन-अर्चन किया। बीडीसी दीना भारती ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया, जबकि भाजपा कार्यकर्ता सृजन श्रीवास्तव और रितेश राय ने शिलापट्ट का अनावरण किया। इसके बाद विधायक ने उपस्थित मातृशक्ति, वरिष्ठ नागरिकों और कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
अपने संबोधन में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि उनका लक्ष्य वाराणसी कैंट क्षेत्र की हर गली को पक्की करना है। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि कहीं कच्ची गली बची है, तो उसकी फोटो और जानकारी उनके व्हाट्सएप नंबर 9795350000 पर भेजें। उन्होंने बताया मेरी कोशिश है कि क्षेत्र की एक भी सड़क या गली कच्ची न रहे। जनता के सहयोग से हम वाराणसी कैंट को विकास का आदर्श मॉडल बना सकते हैं।
कार्यक्रम में भाजपा महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि संजय सोनकर, पूर्व सभासद संतोष गुप्ता, टुन्ना सिंह, आलोक सिंह, जय सिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी कड़ी में शिलान्यास कार्यक्रम के बाद विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर के मच्छरहट्टा वार्ड (साहित्य नाका) में जन चौपाल लगाई। मेहताब चंद्र मौर्य के आवास पर आयोजित इस चौपाल में लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वहां मौजूद नागरिकों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने बुजुर्गों को विशेष राहत देते हुए घोषणा की कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को प्रधानमंत्री वय वंदन योजना और आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज के हर वर्ग की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। गरीब से गरीब व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा संकल्प है और जनता की समस्याओं का समाधान करना मेरी जिम्मेदारी।
जन चौपाल में मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह, डॉ. अनुपम गुप्ता, सृजन श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, मेहताब चंद्र मौर्य, विजय मौर्य, रितेश पाल, रितेश राय, जय चौहान, कुलदीप सेठ, अनुराग श्रीवास्तव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जब हमारे संवाददाता ने स्थानीय नागरिकों से बात की तो जन चौपाल और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल स्थानीय नागरिकों ने विधायक सौरभ श्रीवास्तव को लेकर अपनी राय भी साझा की। रामनगर के बुजुर्ग नागरिक नारायण पांडे ने कहा की सौरभ जी का सबसे बड़ा गुण है कि वह सीधे जनता के बीच रहते हैं। हमारी गली की समस्या वर्षों पुरानी थी, जिसे अब जाकर समाधान मिला है। स्थानीय महिला सुनीता देवी बोलीं विधायक जी जब भी आते हैं, तो हर किसी की बात ध्यान से सुनते हैं। उन्होंने महिलाओं के लिए भी कई योजनाओं की जानकारी दी है। वहीं युवक राहुल ने कहा, हम जैसे युवाओं को प्रेरणा मिलती है कि राजनीति केवल वादों तक सीमित नहीं, बल्कि काम करके दिखाना ही असली राजनीति है। सौरभ जी इस बात को साबित कर रहे हैं।
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव का मंगलवार का कार्यक्रम यह साबित करता है कि वे केवल शिलान्यास और योजनाओं के उद्घाटन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जनता की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए तत्पर भी रहते हैं। एक ओर सड़कों और गलियों को पक्का करने का संकल्प क्षेत्र को मजबूत बुनियादी ढांचा दे रहा है, वहीं जन चौपाल जैसी पहल जनता और प्रतिनिधि के बीच विश्वास की कड़ी मजबूत कर रही है।
वाराणसी: रामनगर-कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹26.02 लाख की सड़क का किया शिलान्यास, लगाया जनचौपाल

वाराणसी के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर में ₹26.02 लाख की इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास किया जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
Category: uttar pradesh varanasi development
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
