वाराणसी: कैंट जीआरपी–आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 14 चोरी के मोबाइल संग आरोपी गिरफ्तार

3 Min Read
प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर जीआरपी-आरपीएफ ने संदिग्ध को पकड़कर 14 चोरी के मोबाइल बरामद किए।

कैंट जीआरपी–आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई से रेलवे चोर गिरोह पर बड़ा प्रहार, प्लेटफॉर्म से 14 चोरी के मोबाइल संग आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। रेलवे स्टेशनों और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 9 से एक संदिग्ध व्यक्ति को दबोचते हुए उसके कब्जे से चोरी के 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस कार्रवाई को रेलवे सुरक्षा के लिहाज से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

संयुक्त टीम को प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं, जिसके बाद उसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से विभिन्न कंपनियों के कुल 14 मोबाइल फोन बरामद हुए। जांच में सामने आया कि बरामद मोबाइलों में से एक रेडमी कंपनी का फोन थाना मण्डुवाडीह में दर्ज मुकदमा संख्या 365/25, धारा 304(2) बीएनएस से संबंधित है। शेष 13 मोबाइल फोन बिना सिम कार्ड के पाए गए, जिन्हें भी चोरी का बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया सभी मोबाइल फोन अवैध रूप से प्राप्त किए गए प्रतीत हो रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यात्रियों को निशाना बनाकर मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। बरामद मोबाइलों के आधार पर अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसी संगठित गिरोह से जुड़ा है या नहीं और चोरी के अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता रही है या नहीं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मोबाइलों को कहां और किस माध्यम से बेचने की योजना थी।

इस सफल संयुक्त कार्रवाई में जीआरपी और आरपीएफ के कई अधिकारियों एवं जवानों की अहम भूमिका रही। कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर, थाना जीआरपी कैंट ने किया। टीम में उपनिरीक्षक श्रीकांत यादव, उपनिरीक्षक आनंद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, हेड कांस्टेबल मो. दानिश, हेड कांस्टेबल अनुरोध कुमार, हेड कांस्टेबल राम सिंह (क्यूआरटी टीम), कांस्टेबल इंद्रजीत, एएसआई राकेश सिंह (सीआईबी/बीएसबी, आरपीएफ), हेड कांस्टेबल उपेंद्र कुशवाहा (आरपीएफ/बीएसबी) और कांस्टेबल सतीश यादव (सीआईबी/बीएसबी आरपीएफ) शामिल रहे।

रेलवे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के सघन और समन्वित अभियानों से न केवल अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है, बल्कि यात्रियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास भी बढ़ रहा है। जीआरपी और आरपीएफ ने स्पष्ट किया है कि रेलवे परिसरों में अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और रेलवे स्टेशन को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में ठोस मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।