वाराणसी: आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में जनता की भागीदारी और समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से शुक्रवार को कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया। यह जनसुनवाई सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक लगातार पांच घंटे चली। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर अपनी समस्याएँ, शिकायतें और सुझाव विधायक के समक्ष रखे।
जनसुनवाई के दौरान आम नागरिकों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि जनता को अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों से उम्मीदें कितनी अधिक हैं। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से आए लोग अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और क्षेत्रीय समस्याओं के साथ पहुँचे। इसमें बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, पेंशन, स्वरोजगार योजनाएँ और विकास कार्यों से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रत्येक आवेदक को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही फोन कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता का हित सर्वोपरि है और जब तक अंतिम व्यक्ति की समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक ऐसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए कि जनता की बातों को हल्के में न लें और हर समस्या का निपटारा समयबद्ध तरीके से करें।
जनसुनवाई में आए नागरिकों ने विधायक की संवेदनशीलता और तत्परता की खुलकर सराहना की। एक वृद्ध महिला, जो पेंशन संबंधी समस्या को लेकर पहुँची थीं, ने कहा कि "आज पहली बार किसी प्रतिनिधि ने इतनी गंभीरता से मेरी बात सुनी और तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया। मुझे अब विश्वास है कि मेरी समस्या जरूर सुलझेगी।" इसी तरह, युवा वर्ग ने रोजगार और स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की और विधायक ने उन्हें विस्तार से जानकारी देकर सम्बंधित विभाग से तत्काल समन्वय कराया।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक श्रीवास्तव ने कहा, कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह जनसंपर्क कार्यालय जनता और जनप्रतिनिधि के बीच सीधा संवाद का माध्यम है। यहां कोई भेदभाव नहीं होता, हर वर्ग के लोग अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं और हमारा प्रयास है कि अधिकतम समस्याओं का तुरंत समाधान हो।"
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आगे बताया कि इस प्रकार की जनसुनवाई नियमित रूप से आयोजित की जाती है, और आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि जनता को किसी भी स्तर पर भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय केवल समस्याएँ सुनने का केंद्र नहीं है, बल्कि विकास योजनाओं की जानकारी देने और जनता के सुझावों को आगे बढ़ाने का भी एक सशक्त माध्यम है।
अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न का उल्लेख करते हुए कहा कि "जनता ही लोकतंत्र की ताकत है। जब लोग खुलकर अपनी बात कहते हैं और हम उसे समाधान की दिशा में ले जाते हैं, तभी सच्चे अर्थों में सेवा का भाव पूरा होता है।"
जनसुनवाई में उमड़ी भीड़ और जनता की सक्रिय भागीदारी ने यह साफ कर दिया कि संसदीय जनसंपर्क कार्यालय आम लोगों के लिए एक बड़ी उम्मीद का केंद्र बन चुका है। नागरिकों ने भी विधायक और पीएमओ कार्यालय के इस प्रयास के प्रति आभार जताते हुए इसे जनता और सरकार के बीच जुड़ाव का अहम कदम बताया।
वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने PMO कार्यालय में सुनी जनता की समस्याएँ, समाधान के दिए निर्देश

वाराणसी के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसंपर्क कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
