वाराणसी: कमिश्नरेट की कैंट थाना पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें और चार मोटरसाइकिल की चाभियां बरामद की गई हैं। पुलिस आयुक्त वाराणसी के आदेशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 17 जुलाई 2025 को रात्रि गश्त के दौरान थाना कैंट पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को मोटरसाइकिल समेत फुलवरिया क्षेत्र में रोका। जब उससे वाहन के वैध कागजात दिखाने को कहा गया तो वह टालमटोल करने लगा और स्पष्ट रूप से दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस को उस पर संदेह हुआ और सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसे उसने गाजीपुर जिले के मुक्तिधाम जौहरगंज से चुराया था।
पूछताछ में उसने यह भी बताया कि एक अन्य मोटरसाइकिल जो उसने गोलघर चौराहा से चुराई थी, उसे उसने फुलवरिया स्थित हजरत बाबा अली बक्स शहीद मजार के पीछे छिपा रखा है, जिसे वह बरामद करवा सकता है। इसके पश्चात कैंट पुलिस टीम ने उसे साथ लेकर बताए गए स्थान पर पहुंची और आरोपी की निशानदेही पर वहां छिपाकर रखी गई दूसरी मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया। अभियुक्त की पहचान पवन यादव पुत्र पारसनाथ यादव उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम हरिहरपुर धरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी के रूप में की गई। उसे दिनांक 17 जुलाई 2025 को रात्रि करीब 10 बजकर 10 मिनट पर फुलवरिया स्थित मजार के पीछे से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने उसके पास से बरामद की गई दोनों मोटरसाइकिलों तथा चार अदद चाभियों को विधिक प्रक्रिया के तहत कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि पवन यादव पहले से ही दो अलग-अलग थानों में पंजीकृत आपराधिक मुकदमों में नामजद है। इनमें पहला मुकदमा मु0अ0सं0 247/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर में और दूसरा मु0अ0सं0 408/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना कैंट वाराणसी में दर्ज है। इससे यह स्पष्ट है कि अभियुक्त एक आदतन वाहन चोर है और पूर्व में भी चोरी की वारदातों में संलिप्त रहा है।
इस सफल कार्रवाई में थाना कैंट प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सत्यम कुमार चौरसिया, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, कांस्टेबल आशीष मिश्रा, कांस्टेबल नागेन्द्र कुमार, कांस्टेबल भवन कुमार एवं कांस्टेबल राजू शाह की विशेष भूमिका रही।
पुलिस आयुक्त ने पूरी टीम को इस त्वरित और सूझबूझपूर्ण कार्यवाही के लिए सराहना दी है तथा अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं ताकि शहर में सक्रिय ऐसे अन्य अपराधियों पर भी प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत आगे भी वाहन चोरों, लुटेरों व संगठित अपराधियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। वाराणसी पुलिस की यह तत्परता शहरवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के साथ ही अपराधियों के हौसले पस्त करने में महत्वपूर्ण सिद्ध हो रही है।
वाराणसी: कैंट पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक के साथ चाभियों का जखीरा बरामद

वाराणसी कमिश्नरेट की कैंट थाना पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत शातिर वाहन चोर पवन यादव को गिरफ्तार कर दो चोरी की मोटरसाइकिलें व चार चाबियां बरामद की हैं।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
चंदौली में अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार सदस्य गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद
चंदौली पुलिस ने अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वाराणसी जंक्शन से चोरी की गईं 10 बाइकें बरामद कीं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 11:30 AM
-
बलिया में शिक्षक लूट और हत्या कांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक फरार
बलिया में शिक्षक लूट और हत्या के मुख्य आरोपी नितिश सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया, उसका एक साथी फरार हो गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 11:26 AM
-
वाराणसी: रामनगर से प्रतिनिधिमंडल की मध्यप्रदेश यात्रा, मुख्यमंत्री मोहन यादव से हुई सार्थक वार्ता
वाराणसी के औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम मोहन यादव से मिलकर नवंबर में इन्वेस्टर मीट और प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 10:30 PM
-
काशी में पर्यटन मंत्रालय की कार्यशाला संपन्न, धार्मिक पर्यटन से आर्थिक मजबूती का दावा
वाराणसी में पर्यटन मंत्रालय द्वारा होटल-होमस्टे मालिकों के लिए आतिथ्य प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:36 PM
-
वाराणसी: पुलिस से विवाद के बाद वकील पहुंचे अदालत, 50 अज्ञात पुलिसकर्मियों पर शिकायत
वाराणसी में वकील-पुलिस विवाद गहराया, अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की अपील की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:31 PM